एक्टर सोनू सूद आजकल फिल्मों की शूटिंग में तो बिजी रहते ही हैं, इसके अलावा वे अपने हर फैन को सरप्राइज करने का भी मौका नहीं छोड़ते हैं. उन्हें कभी किसी ढाबे पर खाना बनाते-खाते देखा जाता है तो कभी वे चाकुओं की धार को तेज कर रहे होते हैं. अब एक्टर ने गर्मी के मौसम में पंजाब की शिकंजी का लुत्फ उठाया है.
सोनू ने पी शिकंजी
सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जहां पर वे सोडे वाली शिकंजी पीते दिखाई दे रहे हैं. उस वीडियो में सोनू बता रहे हैं कि पंजाब के तरनतारन में ये वाली शिकंजी काफी फेमस है और वे इसे जरूर पीते हैं. वीडियो में एक्टर को ना सिर्फ खुद सोडे की बोतल खोलते देखा जाता है, बल्कि वे उस दुकानदार से भी काफी बातचीत करते हैं. वे उसे शिकंजी के लिए शुक्रिया भी बोलते हैं और उसकी दुकान को अपने ही अंदाज में प्रमोट भी कर जाते हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनू ने लिखा है- लेमन सोडा नहीं पिया तो क्या पिया.
लेमन सोडा नहीं पिया तो क्या पिया। pic.twitter.com/YLVZs9DrbR
— sonu sood (@SonuSood) April 8, 2021
सोनू का नया प्रोफेशन
वैसे इससे पहले भी सोनू सूद का एक वीडियो काफी पसंद किया गया था. वायरल वीडियो में सोनू एक मशीन के जरिए चाकुओं को धार दे रहे थे. वे एक साथ दो काम कर रहे थे. फिटनेस के लिहाज से वे साइकलिंग भी कर पा रहे थे और काम के लिहाज से चाकुओं को धार दे रहे थे. उन्होंने इसे अपना नया प्रोफेशन बता दिया था. उस वीडियो को देख भी फैन्स ने यहीं बोला कि सोनू सूद जमीन से जुड़े कलाकार हैं और वे हर प्रोफेशन का पूरा सम्मान करते हैं.
एक्टर को लगी वैक्सीन
मालूम हो कि हाल ही में सोनू सूद ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई है. एक्टर ने ना सिर्फ वैक्सीन की पहली डोज ली है, बल्कि वे खुद भी इस काम में सक्रिय भूमिका निभाने जा रहे हैं. उन्होंने एक नई मुहिम शुरू की है जिसके जरिए अब पूरे देश में वैक्सीनेशन का प्रोग्राम फुल स्पीड में चलाया जाएगा. एक्टर की इस पहल की काफी तारीफ हो रही है.
ये भी पढ़ें