scorecardresearch
 

Box Office collection: पसंद आ रहे पुलिसवाले, बॉक्स ऑफ‍िस पर हिट अक्षय कुमार-सलमान

लॉकडाउन की वजह से बिजनेस में लॉस झेल रहे इंडस्ट्री वालों के लिए फिल्म सूर्यवंशी और अंतिम ने एक राहत की आस दिलवाई है. इन एक्शन से भरपूर कॉप ड्रामा को मिल रहे बॉक्स ऑफिस रिस्पॉन्स से मेकर्स को अब फिल्म के थिएटर रिलीज की हिम्मत मिली है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार-सलमान खान
अक्षय कुमार-सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बॉक्स ऑफिस पर हिट है ये कॉप एक्शन फिल्में
  • रिलीज के इतने समय बाद भी नहीं उतरी थिएटर से

थिएटर के खुलते ही सिनेमा लवर्स को सूर्यवंशी और अंतिम के रूप में कॉप एक्शन ड्रामा बतौर ट्रीट मिली है.अपने फेवरेट एक्टर्स को हमेशा स्क्रीन पर यूं एक्शन करते देखना फैंस को हमेशा भाता रहा है. यही वजह है कि एक लंबे समय बाद थिएटर खुलने के बावजूद फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर इसका बेहतरीन रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. सूर्यवंशी जहां तीन हफ्तों से थिएटर में लगातार कमाई कर रही है. वहीं अंतिम फिल्म ने वीकेंड में डिसेंट कलेक्शन किया है. 

Advertisement

 

पांचवे दिन अंतिम ने कमाए टोटल 24.75 करोड़ 
26 नवंबर को रिलीज हुए फिल्म अंतिम ने अपने पांचवे दिन भी अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है. पहले दिन जहां फिल्म ने 5.03 करोड़ का कलेक्शन किया था, वहीं शनिवार और रविवार को 6.03 और 7.55 करोड़ की कमाई की है. सोमवार को भी फिल्म ने 3.24 करोड़ कमाई थी और मंगलवार को 2.90 करोड़ कमाए हैं. वहीं पांच दिनों में फिल्म ने इंडिया में 24.75 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. 

 

क्या 200 करोड़ क्लब में शामिल हो पाएंगे सूर्यवंशी?

थिएटर के खुलते ही रिलीज हुई पहली बिग बजट फिल्म सूर्यवंशी अपने चौथे हफ्ते भी बिजनेस करने में कामयाब है. रिलीज के इतने समय बाद भी व्यूवर्स की दिलचस्पी बनी हुई है. महाराष्ट्र और गुजरात में फिल्म डिसेंट कलेक्शन कर रही है. रिलीज के चौथे हफ्ते शुक्रवार को जहां फिल्म ने 71 लाख कमाए हैं. वहीं सैटरडे और संडे को अचानक से लाख से करोड़ में उछाल आया है. शनिवार को 1.43 करोड़ और रविवार को 2.05 करोड़ का बिजनेस किया था. मंडे को फिल्म ने 62 और मंगलवार को 64 लाख की कमाई की थी. इंडिया में फिल्म ने टोटल 190.37 करोड़ का बिजनेस किया है. 
 

Advertisement
Advertisement