कोरोना वायरस महामारी ने सबसे ज्यादा नुकसान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का किया. कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन ने थिएटर्स पर टेंपररी ताला लगा दिया है जिस कारण फिल्मों की रिलीज रुक गई है. वहीं कोरोना के डर से फिल्मों की शूटिंग पर भी रोक लगा दी गई थी. अब जब हालात पहले से बेहतर हैं तो ऐसे में शूटिंग तो शुरू हो गई है लेकिन फिल्मों का रिलीज प्लेटफॉर्म बदल गया है. अब ज्यादातर फिल्मों को अधिक डिले ना करते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर उतारा जा रहा है. लेकिन लगता है जल्द ही थिएटर्स में फिल्मों की रिलीज शुरू हो जाएगी.
दरअसल, रिलायंस एंटरटेनमेंट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट किया है. कंपनी ने सूर्यवंशी और 83 फिल्म की पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- 'हमें पूरा विश्वास है कि ये जो थिएट्रिकल एग्जीबिजशन को लेकर हालात चल रहे हैं ये जल्द ही हमारी फिल्मों के लिए बेहतर हो जाएंगे, सूर्यवंशी और 83, क्रमश: इस दिवाली और क्रिसमस'.
We are very confident that the ongoing theatrical exhibition situation will improve much in time for the release of our awaited films, Sooryavanshi and 83, this Diwali and Christmas, respectively. pic.twitter.com/sHr0fhMgBm
— Reliance Entertainment (@RelianceEnt) August 23, 2020
पिछले कुछ समय से अक्षय कुमार स्टारर सूर्यवंशी की रिलीज डेट को लेकर काफी बज बना हुआ है. वहीं रणवीर सिंह स्टारर 83 फिल्म को लेकर भी फैंस में काफी एक्साइटमेंट हैं. अब फैंस की इस उत्सुकता को और बढ़ाते हुए रिलायंस एंटरटेनमेंट ने रिलीज डेट के अलावा थिएट्रिकल रिलीज की बड़ी अनाउंसमेंट की है.
मालूम हो कि सूर्यवंशी फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है, वहीं कबीर खान ने 83 का निर्देशन किया है. दोनों ही फिल्मों को रिलायंस एंटरटेनमेंट अन्य प्रोडक्शन हाउस के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रही है.