scorecardresearch
 

Sooryavanshi से लेकर Eternals तक: बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली ये फिल्में कर सकती हैं इतने करोड़ की कमाई

दिवाली के मौके पर इस साल अक्षय कुमार, कटरीना कैफ और रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' रिलीज हो रही है. इसके साथ ही साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'अन्नाथी' और अंग्रेजी फिल्म 'इटर्नल्स' भी रिलीज हो रही है.

Advertisement
X
सूर्यवंशी, इटर्नल्स
सूर्यवंशी, इटर्नल्स
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिवाली के मौके पर हो रहीं तीन फिल्में रिलीज
  • सूर्यवंशी से है सबसे ज्यादा कमाई करने की उम्मीद

दिवाली के मौके पर इस साल अक्षय कुमार, कटरीना कैफ और रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' रिलीज हो रही है. इसके साथ ही साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'अन्नाथी' और अंग्रेजी फिल्म 'इटर्नल्स' भी रिलीज हो रही है. त्योहार के मौके को देखते हुए तीनों ही फिल्म दमाकेदार कमाई करने वाली हैं. हाल ही में इन तीनों ही फिल्मों के बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन को लेकर खुलासा किया गया. 

Advertisement

कितनी हो सकती है कमाई?
बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक, ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला का कहना है कि रजनीकांत की फिल्म 'अन्नाथी' करीब तीन हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होने जा रही है. हालांकि, यह फिल्म ज्यादा कमाई कर पाएगी, ऐसी उम्मीद कम जताई जा रही है. फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म करीब 40-45 करोड़ की कमाई कर सकती है. कम ही लोगों के थिएटर्स में पहुंचने की संभावना है, क्योंकि कोविड-19 पूरी तरह से अभी तक खत्म नहीं हुआ है. देश के कई हिस्सों में अभी भी 50 फीसदी ऑडियन्स के साथ सिनेमाघरों में एंट्री है. 

वहीं, फिल्म 'सूर्यवंशी' को लेकर बात करें तो डिस्ट्रीब्यूटर अक्षय राठी का कहना है कि अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की यह फिल्म करीब तीन हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होगी. रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म 20 करोड़ के आसपास कमाई कर सकती है. कोविड-19 को देखते हुए सिनेमाघर सभी प्रोटोकॉल्स अपना रहे हैं. नॉर्मल से कम ही थिएटर्स में लोग पहुंचेंगे. 

Advertisement

इस दिवाली, आ रही है पुलिस... रोहित शेट्टी ने कन्फर्म की सूर्यवंशी की रिलीज डेट

इसके साथ ही फिल्म 'इटर्नल्स' करीब चार से पांच करोड़ की ही कमाई कर सकती है. त्योहार के मौके को देखते हुए इस फिल्म को कुछ खास लोग नहीं देखना प्रिफर करेंगे. उम्मीद कम जताई जा रही है कि इस फिल्म को देखने के लिए नॉर्मल ऑडियन्स पहुंचेगी. इसे केवल इंग्लिश प्रेमी ही देखना प्रिफर करेंगे. हालांकि, मार्वल स्टूडियो के लिए यह गलत समय है फिल्म को रिलीज करने का. दिवाली के मौके पर ज्यादा हिंदी फिल्म ही देखना ऑडियन्स प्रिफर करेगी.  

 

Advertisement
Advertisement