अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और धमाल मचा रही है. फिल्म को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इस दुनियाभर में बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया है. कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के बाद से ये पहला मौका है जब किसी फिल्म को लेकर इतना बज़ देखने को मिला है. सिनेमाघरों की रोनक एक बार फिर से वापस लौट रही है. अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की जोड़ी धमाल मचा रही है. आइए जानते हैं फिल्म के ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसा रहा.
ओपनिंग डे पर शानदार कमाई
अक्षय की मूवी सूर्यवंशी को देशभर की 3,500 स्क्रीन्स पर और विदेश में 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. भारत में 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ ही थियेटर खुले हैं. साथ ही इसी मूवी के साथ हॉलीवुड फिल्म एटर्नल्स भी रिलीज की गई है. मगर सूर्यवंशी फिल्म पर इस हॉलीवुड मूवी की रिलीज का भी कोई खास असर नहीं पड़ा है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 26 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
एटर्न्लस भी कर रही अच्छी कमाई
मगर ऐसा नहीं है कि हॉलीवुड फिल्म इटर्न्लस ने कमाई नहीं की है. पहले दिन इस मूवी ने भी 8 करोड़ रुपये कमाए हैं जिसे एक अच्छा टोटल माना जा रहा है. साल 2019 में भी जब हाउसफुल 4 रिलीज हुई थी तो उसने 33-34 करोड़ रुपये की कमाई पहले दिन की थी. अगर सूर्यवंशी और एटर्नल्स दोनों के पहले दिन के टोटल को जोड़ा जाए तो लगभग 34 करोड़ ही होता है.
Sooryavanshi Song Tip Tip Out: Katrina Kaif का किलर डांस, Akshay Kumar संग दिखी सिजलिंग केमिस्ट्री
कोरोना काल में बढ़ गई रिलीज डेट
सूर्यवंशी फिल्म की बात करें तो अक्षय कुमार की ये मूवी साल 2020 में ही रिलीज होने वाली थी मगर कोरोना काल में इसे नहीं रिलीज किया जा सका. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म के पास ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज का भी ऑप्शन था मगर मेकर्स ने वेट करने का निर्णय लिया. अब जब फिल्म रिलीज हुई है तो इसकी ताबड़तोड़ कमाई बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रही है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वीकेंड में भी फिल्म की कमाई अच्छी होगी.