Sooryavanshi Box Office Collection Day 4: अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म सूर्यवंशी ने बॉक्स ऑफिस की चांदी कर दी है. दिवाली वीक में रिलीज हुई इस मचअवेटेड फिल्म ने 2 साल से सूने पड़े बॉक्स ऑफिस बिजनेस में बहार ला दी है. मूवी लवर्स के लिए इससे बड़ी दिवाली ट्रीट कुछ और नहीं हो सकती. 26 करोड़ की कमाई के साथ टिकट खिड़की पर खाता खोलने वाली सूर्यवंशी ने 4 दिन में 90 करोड़ तक की कमाई कर ली है.
4 दिन में कितना हुआ सूर्यवंशी का कलेक्शन?
फिल्म 100 करोड़ क्लब के नजदीक पहुंच गई है. चौथे दिन सूर्यवंशी ने 13.68 करोड़ कमाए. अक्षय की पावर पैक्ड मूवी ने पहले दिन 26.29 करोड़, दूसरे दिन 23.85 करोड़, तीसरे दिन 26.94 करोड़, चौथे दिन 13.68 करोड़ का कलेक्शन किया. भारतीय बाजार में 4 दिन में सूर्यवंशी की कमाई का आंकड़ा 90.76 करोड़ हो गया है. सूर्यवंशी लंबे अरसे बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई बिग बजट और बिग स्टारकास्ट से सजी फिल्म है. 2 साल के इंतजार के बाद फिल्म जिस तरह से ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, इसे देखते हुए मेकर्स ने राहत की सांस ली होगी.
सड़क किनारे संतरे बेचने वाले को मिला पद्मश्री Harekala Hajabba, इम्प्रेस अनुष्का शर्मा ने की तारीफ
#Sooryavanshi brings joy, hope, confidence, optimism back… Emerges a #Diwali gift for the industry… RUNS RIOT at #BO on Day 3… Proves *yet again*: Well-made entertainers will NEVER go out of fashion... Fri 26.29 cr, Sat 23.85 cr, Sun 26.94 cr. Total: ₹ 77.08 cr. #India biz. pic.twitter.com/ITG2ZWEEYc
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 8, 2021
सूर्यवंशी को फैंस साल की सबसे बड़ी एंटरटेनर कह रहे हैं.खास बात है कि सूर्यवंशी ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्शन ड्रामा फिल्म पहले हफ्ते के अंत तक 120 करोड़ का बिजनेस आसानी से कर लेगी. सूर्यवंशी डायरेक्टर रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की चौथी फिल्म है. इससे पहले आई सिंघम, सिंघम 2, सिंबा और अब सूर्यवंशी..चारों को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है.
जेल से निकलने के बाद पहली बार Shilpa Shetty संग दिखे Raj Kundra, मंदिर में टेका मत्था
रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी सूर्यवंशी के गाने चार्टबीट पर छाए हुए हैं. फिल्म कटरीना कैफ और अक्षय कुमार की जोड़ी बनी है. अक्षय कुमार कॉप बने हैं. मूवी में अजय देवगन और रणवीर सिंह का कैमियो भी रखा गया है. रोहित शेट्टी की इस फिल्म को क्रिटिक्स ने मिला जुला रिस्पॉन्स दिया है. सूर्यवंशी डायरेक्टर की बैक टू बैक हिट फिल्मों में शुमार हो गई है. रोहित की फिल्में 100, 200, 300 करोड़ क्लब में शुमार होने के लिए जानी जाती हैं, देखना होगा सूर्यवंशी कितने करोड़ के क्लब में जाकर रुकती है.