अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी ने एक हफ्ते के अंदर सौ करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली है. पहले दिन से ही एंटरटेनमेंट बिजनेस में चौके-छक्के जड़ रहे सूर्यवंशी ने पांचवे दिन भी अपनी इस रफ्तार को कायम रखा है. फिल्म ने पांचवे दिन 100 करोड़ से पार का बिजनेस किया है.
100 करोड़ के पार हुआ कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सूर्यवंशी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शेयर कर बताया कि फिल्म महाराष्ट्र और गुजरात में सबसे बढ़िया कमाई कर रही है. 5 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज सूर्यवंशी ने पहले दिन 26.29 करोड़, दूसरे दिन 23.85 करोड़, तीसरे दिन 26.94 करोड़, चौथे दिन 14.51 करोड़ और पांचवे दिन 11.22 करोड़ का कलेक्शन किया है.
चोकर नेकपीस-येलो साड़ी में Urfi Javed ने बिखेरा जलवा, फैंस को क्यों आई कटरीना की याद?
#Sooryavanshi is 💯 NOT OUT… Continues to attract substantial footfalls even on weekdays, especially in #Maharashtra and #Gujarat… Eyes ₹ 120 cr [+/-] total in *Week 1*… Fri 26.29 cr, Sat 23.85 cr, Sun 26.94 cr, Mon 14.51 cr, Tue 11.22 cr. Total: ₹ 102.81 cr. #India biz. pic.twitter.com/QtAjvENLLp
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 10, 2021
देखा जाए तो सूर्यवंशी के बॉक्स ऑफिस का यह ग्राफ गिरता जा रहा है, पर कुल मिलाकर यह 102.81 करोड़ की कमाई कर चुका है. ऐसे में फिल्म ने ओवरऑल मुनाफा ही कमाया है. वीकेंड्स के अलावा वीक डेज में भी थिएटर्स में अच्छी भीड़ इकट्ठा हो रही है, इसी का नतीजा इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में देखा जा सकता है.
दूल्हा बनने को तैयार राजकुमार राव, गर्लफ्रेंड पत्रलेखा से 3 दिन बाद करेंगे शादी!
'SOORYAVANSHI' OVERSEAS: 4-DAY TOTAL ₹ 28 CR...
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 9, 2021
⭐ Day 1: $ 1.08 mn
⭐ Day 2: $ 1.15 mn
⭐ Day 3: $ 1.06 mn
⭐ Day 4: $ 480k
⭐ Total: $ 3.78 million [₹ 28.01 cr]#Sooryavanshi #Overseas pic.twitter.com/rnzQcm1zeI
ओवरसीज पांच दिन में 28 करोड़ का कलेक्शन
सूर्यवंशी ने सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपनी ताबड़तोड़ कमाई जारी रखी है. इसे विदेश में 1300 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था, जबकि भारत में 4 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर फिल्म रिलीज हुई थी. ओवरसीज में फिल्म ले पहले दिन 8.10 करोड़ और दूसरे दिन 8.58 करोड़ की कमाई की थी. तीसरे और चौथे दिन के कलेक्शन को मिलाकर पांच दिन में टोटल 28.01 करोड़ का ओवरसीज कलेक्शन हुआ था.