अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म सूर्यवंशी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म वीकडेज में भी धुआंधार कमाई कर रही है. फिल्म ने 26 करोड़ के साथ खाता खोला था. 8 दिन में सूर्यवंशी ने 127 करोड़ का कलेक्शन किया है.
8 दिन में सूर्यवंशी ने कमाए कितने करोड़?
अक्षय कुमार की फिल्म ने शुक्रवार को 7 करोड़ का बिजनेस किया है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि सूर्यवंशी ने 8वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाकर रखी. मूवी ने 6.75-7 करोड़ की कमाई की है. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म शनिवार को डबल डिजिट में कमाई कर सकती है. फिल्म ने महज 5 दिन में 100 करोड़ क्लब में एंट्री पा ली थी.
Rubina Dilaik के नए गाने का पोस्टर आउट, Shah Rukh Khan फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज
#Sooryavanshi reboots the #Hindi film industry, ends the dry spell at the #BO… Packs an IMPRESSIVE TOTAL in Week 1… All eyes on Weekend 2… Fri 26.29 cr, Sat 23.85 cr, Sun 26.94 cr, Mon 14.51 cr, Tue 11.22 cr, Wed 9.55 cr, Thu 8.30 cr. Total: ₹ 120.66 cr. #India biz. pic.twitter.com/fl8x0C8NRH
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 12, 2021
कई राज्यों में थियेटर्स अभी तक फुल कैपेसिटी से नहीं खुले हैं, बावजूद इसके मूवी का प्रदर्शन शानदार है. रिपोर्ट के मुताबिक, सूर्यवंशी पिछले 3 सालों में पहले हफ्ते में रिकॉर्ड कमाई करने वाली 7वीं फिल्म है. सूर्यवंशी से पहले वॉर, भारत, हाउसफुल 4, गुडन्यूज, साहो के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज है. ओवरसीज मार्केट में भी फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है. 7वें दिन तक फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में 37.22 करोड़ कमाए हैं.
तारक मेहता फेम Munmun Dutta का ट्रांसफॉर्मेशन, बताया Fat to Fit जर्नी का सीक्रेट
'SOORYAVANSHI' OVERSEAS: *WEEK 1* TOTAL ₹ 37 CR+...
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 12, 2021
⭐ Day 1: $ 1.08 mn
⭐ Day 2: $ 1.15 mn
⭐ Day 3: $ 1.06 mn
⭐ Day 4: $ 480k
⭐ Day 5: $ 440k
⭐ Day 6: $ 360k
⭐ Day 7: $ 420k
⭐ Total: $ 5 million [₹ 37.22 cr]#Sooryavanshi #Overseas pic.twitter.com/1R6Gwll4VX
सूर्यवंशी रोहित शेट्टी के कॉप फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है. फिल्म में लीड रोल में कटरीना कैफ और अक्षय कुमार हैं. फिल्म के गाने टॉप पर हैं. फिल्म को क्रिटिक्स ने मिला जुला रिस्पॉन्स दिया है. पर दर्शक मूवी को देखकर सीटियां बजा रहे हैं. सूर्यवंशी के साथ रोहित शेट्टी ने नाम एक और 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.