scorecardresearch
 

Sooryavanshi Box Office Day 2 Collection: दूसरे दिन भी नहीं रुकी अक्षय कुमार की फिल्म की रफ्तार, कमाए इतने करोड़

‘सूर्यवंशी’ को लेकर शुरुआत से ही जबरदस्त बज बना हुआ है. दिवाली की लंबी छुट्टियों का फायदा फिल्म को मिलता दिखाई दे रहा है. रिलीज के पहले दिन 'सूर्यवंशी' ने 26.29 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अब इसकी दूसरे दिन की कमाई के नंबर भी सामने आ गए हैं.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सूर्यवंशी ने दूसरे दिन कमाए इतने करोड़
  • विदेशों में भी शुरू हुई बंपर कमाई
  • अक्षय-कटरीना की जोड़ी हिट

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ इस दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. पहले दिन धमाकेदार कमाई करने के बाद रोहित शेट्टी की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी रफ्तार बनाए हुए है. दिवाली की लंबी छुट्टियों का फायदा फिल्म को मिलता दिखाई दे रहा है. रिलीज के पहले दिन 'सूर्यवंशी' ने 26.29 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अब इसकी दूसरे दिन की कमाई के नंबर भी सामने आ गए हैं.

Advertisement

दूसरे दिन सूर्यवंशी की कमाई 

‘सूर्यवंशी’ को लेकर शुरुआत से ही जबरदस्त बज बना हुआ है. फिल्म को लेकर अक्षय कुमार और कटरीना कैफ के फैंस काफी एक्साइटेड थे. मुंबई और छोटे शहरों में भी फिल्म को लेकर क्रेज देखा जा रहा है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन 24.50 करोड़ रुपये कमाए हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

Akshay Kumar ने Kapil Sharma को चिढ़ाया, बोले- तू मेरी फिल्म में आ, पैसे मत लेना

विदेशों में भी जबरदस्त प्रदर्शन

अक्षय और कैटरीना की फिल्म ने पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन थोड़ी कम कमाई की है. उम्मीद की जा रही है कि रविवार को 'सूर्यवंशी' और अच्छा बिजनेस करेगी. दो दिनों में अक्षय की फिल्म ने 50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. साथ ही विदेशों में भी फिल्म से बढ़िया कमाई शुरू कर दी है.

Advertisement

फिल्म ‘सूर्यवंशी’ भारत में करीब 4 हजार से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई है. विदेश में इसे 1300 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय और कटरीना के अलावा रणवीर सिंह और अजय देवगन भी हैं.

गुलशन ग्रोवर, सिकंदर खेर, अभिमन्यु सिंह और जावेद जाफेरी ने फिल्म में सपोर्टिंग रोल निभाए हैं. ‘सूर्यवंशी’ को रिलायंस एंटरटेनमेंट, रोहित शेट्टी पिक्चर्स, धर्मा प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.

 

Advertisement
Advertisement