scorecardresearch
 

Sooryavanshi Song Tip Tip Out: Katrina Kaif का किलर डांस, Akshay Kumar संग दिखी सिजलिंग केमिस्ट्री

रोहित शेट्टी की यह एक्शन पैक्ड फिल्म दिवाली के मौके पर धमाल मचा रही है. फिल्म का गाना 'टिप टिप' रिलीज हो गया है. इस गाने में अक्षय और कटरीना की सिजलिंग केमिस्ट्री नजर आ रही है. कटरीना के डांस मूव्ज ऑन प्वॉइंट हैं. अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म फैन्स के बीच काफी सुर्खियां बटोर रही है.

Advertisement
X
टिप टिप गाना
टिप टिप गाना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कटरीना ने किया धमाकेदार डांस
  • 'टिप टिप' सॉन्ग हुआ रिलीज

फिल्म 'सूर्यवंशी' 5 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. रोहित शेट्टी की यह एक्शन पैक्ड फिल्म दिवाली के मौके पर धमाका मचा रही है. इस फिल्म का गाना 'टिप टिप' रिलीज हो गया है. इस गाने में अक्षय और कटरीना की सिजलिंग केमिस्ट्री नजर आ रही है. कटरीना के डांस मूव्ज ऑन प्वॉइंट हैं. अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म फैन्स के बीच काफी सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म ने पहले ही दिन 26 करोड़ की कमाई कर ली है. 

Advertisement

वायरल हो रहा 'टिप टिप' गाना
इस गाने को उदित नारायण और अलका याग्निक ने गाया है. ओरिजनल म्यूजिक विजू शाह का है. इस म्यूजिक को री-क्रिएट तनिष्क बागची ने किया है. साल 1994 में फिल्म 'मोहरा' के गाने 'टिप टिप बरसा पानी' को री-क्रिएट किया गया है. पुराने गाने में अक्षय कुमार और रवीना टंडन थे. आजतक रवीना इस गाने में अपनी परफॉर्मेंस के कारण जानी जाती हैं. 

रोहित शेट्टी की मूवी 'सूर्यवंशी' ने सबसे ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होने का खिताब अपने नाम कर लिया है. 66 देशों में 1300 स्क्रीन पर ब्रॉडकास्ट हुई इस मूवी ने नया रिकॉर्ड बना लिया है. वहीं भारत में इस मूवी को 4000 थिएटर में रिलीज किया गया है. 'सूर्यवंशी' नॉर्थ अमेरिका में 490 जगहों पर 520 स्क्रीन्स, यूनाइटेड अरब में 137 स्क्रीन्स पर, ऑस्ट्रेलिया में 107 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई. यूरोप के पूरे 158 जगहों पर इसे रिलीज किया गया. यही नहीं इजरायल, जापान, चिले, इजिप्ट, इराक, जिबूती में भी इस मूवी की रिलीज ने अपने पैर पसारे. 

Advertisement

ना सिंघम वाला स्वैग...ना सिंबा वाली डायलॉगबाजी, कमजोर पड़ गई अक्षय की फिल्म

रोहित शेट्टी के निर्देशन में पुलिस के रोल के साथ 'सूर्यवंशी' चौथी फिल्म है. इसकी शुरुआत 2011 में अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम' से हुई थी. उसके बाद कतार में हिट फिल्म आई, आखिर में रणवीर सिंह ने 'सिम्बा' में पुलिस की भूमिका निभाई. अब इसी के साथ अक्षय कुमार और कटरीना भी दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं. सबसे ज्यादा थिएटर में रिलीज होने के रिकॉर्ड के साथ साथ इस मूवी का गाना 'आइला रे आइला' भी 24 घंटे में सबसे ज्यादा व्यूज पाने वाला गाना बन गया है. 

 

Advertisement
Advertisement