scorecardresearch
 

फैंस को पसंद आ रही Akshay-Katrina की Sooryavanshi, कहा- 'पैसा वसूल'

फिल्म में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की एक्टिंग को खूब पसंद किया जा रहा है. इसे दुनियाभर में बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया है. आइए जानते हैं फैंस इस मूवी पर कैसे रिएक्ट कर रहे हैं.

Advertisement
X
कटरीना कैफ और अक्षय कुमार
कटरीना कैफ और अक्षय कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • थियेटर में रिलीज हुई अक्षय कुमार की सूर्यवंशी
  • फैंस को आ रही पसंद कह रहे पैसा वसूल

बॉलीवुड फैंस पिछले काफी समय से सूर्यवंशी फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे थे. अब फिल्म रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को लेकर फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है. साथ ही खुशी की बात तो ये है कि अक्षय कुमार की सूर्यवंशी दर्शकों को पसंद आ रही है. फिल्म में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की एक्टिंग को खूब पसंद किया जा रहा है. इसे दुनियाभर में बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया है. आइए जानते हैं फैंस इस मूवी पर कैसे रिएक्ट कर रहे हैं.

Advertisement

थियेटर में बड़े पैमाने पर रिलीज हुई फिल्म

फिल्म को लेकर पिछले कुछ समय से बज बना हुआ था. लोग एडवांस बुकिंग करा रहे थे. अब जब फिल्म रिलीज हो गई है तो इसे देखने को अच्छी खासी भीड़ नजर आ रही है. लंबे वक्त बाद 'एंटरटेनमेंट की गारंटी' अक्षय कुमार की कोई मूवी थियेटर में रिलीज हुई है. सुबह साढ़े 6 बजे से ही थियेटर में सूर्यवंशी के शो चल रहे हैं. यहां तक कि फिल्म लोगों को इतनी पसंद आ रही है कि इंटलवल के दौरान भी सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर अपनी एक्साइटमेंट नहीं छोड़ पा रहे हैं और रिएक्ट कर रहे हैं.

 

 

 

फैंस को आ रही खूब पसंद

एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- सूर्यवंशी का पहला हॉफ खत्म हो चुका है. हर एक मिनट को एंजॉय किया. चाहें एक्शन हो या फिर कॉमेडी, थैंक्स अक्षय कुमार इस फिल्म इंडस्ट्री की ऑक्सीजन बनने के लिए. कटरीना कैफ का रॉकिंग एक्ट. रोहित शेट्टी द्वारा अलग तरह का निर्देशन देखने को मिला. एक दूसरे शख्स ने लिखा कि- नागपुर में 6:15 पर शो चल रहा है. क्या आप विश्वास कर पाएंगे. ये अविश्वसनीय है. इसके अलावा कई सारे फैंस इसे पैसा वसूल बता रहे हैं.

Advertisement

 

केआरके ने की तारीफ

अपने रिव्यू से आमतौर पर कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट करने वाले KRK ने भी रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस मूवी की तारीफ की है. उन्होंने लिखा कि- इतने बड़े स्तर पर रोहित शेट्टी ने फिल्म सूर्यवंशी को रिलीज किया है कि इसके लिए उन्हें पूरी श्रेय दिया जाना चाहिए. #RohitShetty @karanjohar @akshaykumar
और #KatrinaKaif को मेरी तरफ से बेस्ट विशेज.

शादी से पहले Katrina Kaif-Vicky Kaushal ने साथ मनाई दिवाली, वायरल तस्वीरें

अजय-रणवीर भी फिल्म में

फिल्म की बात करें तो इसे साल 2020 में ही रिलीज किया जाना था. मगर कोरोना की वजह से ये मूवी थियेटर पर रिलीज नहीं की जा सकी. इस दौरान फिल्ममेकर्स के पास इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का मौका था मगर उन्होंने वेट  करना ही सही समझा और ब दीवाली के मौके पर इस मूवी को रिलीज कर दिया गया है. इस कॉप सीरीज मूवी में रणवीर सिंह और अजय देवगन के किरदार भी हैं जिनका मूवी में एक्स्टेंडेड केमियो है. 

Advertisement
Advertisement