कोरोना काल ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को वो दिन दिखा दिए हैं जो शायद वो कभी नहीं देखना चाहती होगी. जहां पहले बड़ी-बड़ी फिल्मों को थिएटर में रिलीज किया जाता था, अब उन्हें डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की मजबूरी है. लेकिन अब जो खबर आ रही है कि वो अक्षय और रणवीर सिंह के फैन्स के लिए जरूरी है.
ओटीटी पर रिलीज होगी सूर्यवंशी-83?
एक न्यूज पोर्टल की खबर के मुताबिक अगर दिवाली तक थिएटर नहीं खुलते हैं तो अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी और रणवीर सिंह की 83 को ओटीटी पर रिलीज किया जा सकता है. जी हां, जिन फिल्मों को हर कोई पूरे परिवार संग बड़े पर्दे पर देखना चाहता था, अब उन्हें ओटीटी पर रिलीज किया जा सकता है. इस सिलसिले में रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ कहते हैं- हम तो 100 प्रतिशत चाहते हैं कि ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हो. लेकिन अब इन फिल्मों को और पोस्टपोन भी नहीं किया जा सकता है. हम दिवाली के बाद और पोस्टपोन नहीं करने जा रहे हैं. इसलिए अगर थिएटर खुले तो सही वरना फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज किया जा सकता है.
अक्षय का बना मजाक
इस समय सोशल मीडिया पर सूर्यवंशी ट्रेंड कर रही है. एक तरफ अक्षय के फैन्स इस खबर से मायूस नजर आ रहे हैं, वहीं कई ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने फनी मीम बना एक्टर का मजाक बनाने की कोशिश की है. कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने इस खबर में भी नेपोटिज्म का एंगल निकाल लिया है.
Akshay Kumar's #Sooryavanshi and Ranveer Singh's #83 may release on OTT.
— Akram (@johnnyy_bravo_) August 22, 2020
Meanwhile Bobby Deol: pic.twitter.com/oDMrGc3HA4
#Sooryavanshi Might release on OTT. feeling Sad for Akshay kumar. pic.twitter.com/Np231RPY3F
— Battalion. (@being_battalion) August 22, 2020
#AkshayKumar after he gets to know that #Sooryavanshi might also get released on #OTT pic.twitter.com/WwjMaSmG8p
— 🇮🇳༒☬vivek☬༒🇮🇳 (@_i_am_vivek) August 22, 2020
Kya canadian🇨🇦 ki #Sooryavanshi OTT par release hogi ??? 🤪 Meme police be like : pic.twitter.com/E7GKIoV7Wg
— 🔱SSR का FAN 🕉 (@PawanKu46684806) August 22, 2020
सूर्यवंशी की बात करें तो फिल्म में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की जोड़ी दिखने वाली है. रोहित शेट्टी की ये फिल्म बड़े स्केल पर बनाई गई है और इसको लेकर जबरदस्त बज देखने को मिल रहा है. वहीं रणवीर सिंह की 83 भी खूब सुर्खियों में है. फिल्म में वे कपिल देव के रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म में दीपिका को उनके अपोजिट काम किया है.