scorecardresearch
 

जब सोफी चौधरी लेने पहुंची लता मंगेशकर का इंटरव्यू, 15 मिनट की बातचीत डेढ़ घंटे चली

सोफी ने कहा 'मैंने अपना सबसे पहला इंटरव्यू शाहरुख खान का लिया था. कुछ समय बाद मुझे लता मंगेशकर का इंटरव्यू लेने का मौका मिला. मैंने नेहरू सेंटर में लता मंगेशकर का इंटरव्यू लिया था. मैं उस समय कम उम्र की थी. लता जी छोटी सी बच्ची यानी मुझे देखकर हैरान थीं.'

Advertisement
X
सोफी चौधरी
सोफी चौधरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 20 साल पहले सोफी ने लिया था लता जी का इंटरव्यू
  • बोलीं 15 मिनट का इंटरव्यू 90 मिनट चला
  • खुश म‍िजाज नेचर की थीं लता जी

लता मंगेशकर ने दुन‍िया को भले ही अलव‍िदा कह दिया हो, पर उनकी यादें हमेशा उनके चाहने वालों के जेहन में रहेगी. आजतक के इवेंट श्रद्धांजल‍ि तुम मुझे भुला ना पाओगे में एक्ट्रेस, मॉडल, वीजे और टीवी होस्ट सोफी चौधरी ने लता मंगेशकर संग अपनी यादों को फिर एक बार ताजा किया. सोफी ने इवेंट में लता मंगेशकर संग अपने पहले इंटरव्यू के किस्से साझा किए. 

Advertisement

नेहरू स्टेड‍ियम में लिया था लता जी का इंटरव्यू 

सोफी ने कहा 'मैंने अपना सबसे पहला इंटरव्यू शाहरुख खान का लिया था. कुछ समय बाद मुझे लता मंगेशकर का इंटरव्यू लेने का मौका मिला. मैंने नेहरू सेंटर में लता मंगेशकर का इंटरव्यू लिया था. मैं उस समय कम उम्र की थी. लता जी छोटी सी बच्ची यानी मुझे देखकर हैरान थी. मुझे कहा गया था कि इंटरव्यू सिर्फ 15 मिनट चलेगा. मैंने लता जी का इंटरव्यू लेना शुरू किया लेक‍िन ये 15 म‍िनट का इंटरव्यू 90 मिनट तक चला.'

धर्मेंद्र ने मिलाया लता मंगेशकर को फोन, क्यों अधूरी ही रह गई आखि‍री बात 
 
आगे सोफी ने लता मंगेशकर के व्यवहार पर बात की. वे कहती हैं- 'सब सोचते हैं कि लता जी बहुत सीर‍ियस होंगी अनुशासनप्र‍िय होंगी. पर लता जी को मजाक पसंद था. वे लाइट हार्टेड थीं. उन्होंने मुझे कई किस्से बताए, रफी साहब के साथ कई बातें बताईं. सेट पर रफी साहब की मस्ती बताई. वे समय से काफी आगे थीं.'

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SOPHIE (@sophiechoudry)

लता जी के इंटरव्यू के बारे में बताते हुए सोफी ने आगे कहा- 'लता जी ने बताया था कि उन्हें क्रिकेट से बहुत प्यार था. लता ने बताया था कि उनके घर से लॉर्ड्स दिखता था.' खाने को लेकर भी सोफी ने लता जी से ट‍िप्स लिए थे.  

जब Lata Mangeshkar लता दीदी की वजह से इस सिंगर ने छोड़ा फ्राई फूड, खट्टा खाना, बताई वजह

सोफी के बचपन का किस्सा सालों बाद भी लता को था याद

अपनी इन्हीं अनकही बातों में सोफी ने बचपन की एक याद साझा की. उन्होंने कहा कि इंटरव्यू से पहले बचपन में सोफी लता जी से मिल चुकी थीं. सोफी बताती हैं- 'लंदन में ब्रेंड क्रॉस नाम का एक शॉप‍िंग मॉल है वहां लता मंगेशकर जी से उसकी सबसे पहली मुलाकात हुई थी. मेरे मामा जी लता जी के बहुत बड़े फैन थे. जैसे ही उन्होंने लता जी को देखा तो वे ऑटोग्राफ मांगने उनके पास गए. लेक‍िन मामा जी के पास पेन नहीं था. तो मामा जी ने लता जी से थोड़ी देर इंतजार करने की गुजार‍िश की.' 

'जब मामा जी पेन लेने गए तो उन्हें दस मिनट लग गए. उन्होंने सोचा कि लता जी चली गई होंगी लेक‍िन लता जी इंतजार कर रही थीं. इंटरव्यू में सोफी ने लता मंगेशकर से उस मुलाकात का जिक्र किया था. लता जी को भी वो किस्सा याद था, उन्होंने सोफी से पूछा 'क्या वो पेन अभी भी तुम्हारे पास है.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement