लता मंगेशकर ने बदलते वक्त के साथ खुद को भी बदला. उनकी सोच समय से काफी आगे थी लेकिन एक चीज जो लता जी को हमेशा खटकी वो थी बॉलीवुड गानों का रीक्रिएशन. उन्हें ओरिजिनल हिंदी गानों का रीक्रिएशन बिल्कुल पसंद नहीं था. लता जी की इस बात को एक्ट्रेस-मॉडल, वीजे, सिंगर और होस्ट सोफी चौधरी ने याद किया. सोफी ने बताया कि उन्होंने लता जी के एक गाने को रीक्रिएट किया था जिसका बाद में उन्हें बहुत अफसोस हुआ.
सोफी ने लता मंगेशकर के गाने 'जादूगर सईयां' को रीक्रिएट किया था. वे कहती हैं- जादूगर सईयां, लता मंगेशकर का गाना जो वैजयंती माला पर फिल्माया गया था. उसे मैंने रीक्रिएट किया था. मैंने एक इंटरव्यू पढ़ा था कि लता मंगेशकर जी को ओरिजिनल गानों का रीक्रिएशन पसंद नहीं था. ये पढ़ने के बाद मैंने उनके गानों के रीक्रिएशन की गुस्ताखी कभी नहीं की.
जब पहली रिकॉर्डिंग में लता मंगेशकर ने तलत अजीज से कही ऐसी बात, हैरान रह गए गजल गायक
सोफी ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड का क्रेज था. 'मैं 'मैंने प्यार किया' फिल्म का गाना 'दिल दीवाना बिन सजना के' सुने बिना स्कूल नहीं जाती थीं. मुझे बॉलीवुड के गाने बहुत पसंद थे.'
लता जी की बदौलत सिंगर्स को मिला उनका हक: सोफी
एक्ट्रेस ने लता जी की तारीफ करते हुए कहा- 'वे समय से काफी आगे थीं. इस इंडस्ट्री में बतौर महिला वे बहुत स्ट्रॉन्ग थीं. वे पहली महिला थीं, जिन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में सिंगर्स को रॉयल्टी मिलनी चाहिए. इस बात को लेकर लता जी की रफी साहब से अनबन हो गई थी. उस वक्त किशोर दा ने लता जी का साथ दिया और आज लता जी की बदौलत आज के सिंगर्स को ये हक मिला.'
जब हेमा मालिनी के लिए गाने से लता मंगेशकर ने किया इंकार, एक्ट्रेस को हमेशा रहा अफसोस
मां सरस्वती का साक्षात रूप थीं लता जी
सोफी आगे कहती हैं- 'बहुत सारे सिंगर्स कहते हैं कि लता जी हमारे लिए एक प्रेरणा थीं, पर मैं ये नहीं कह सकती. मैं कहती हूं कि उन्हें छू पाना मुश्किल है. वे मां सरस्वती का साक्षात रूप थीं. मैं कहा Whitney Houston को सुनने वाली लड़की थी. लंदन में पली-बढ़ी लड़की, मैंने सोचा नहीं था कि मैं कभी भारत आउंगी.'