scorecardresearch
 

एक्टिंग करने के लिए सूर्यवंशम की इस एक्ट्रेस ने बीच में छोड़ा था MBBS, हवाई दुर्घटना में गई जान

एक्ट्रेस सौंदर्या का जन्म 18 जुलाई, 1972 को कर्नाटक में हुआ था. उनके पिता कन्नड़ इंडस्ट्री में एक राइटर-प्रोड्यूसर थे. एक्ट्रेस ने डॉक्टरी की पढ़ाई की और वे एमबीबीएस की डिग्री भी ले रही थीं. मगर फिल्मों में अपना करियर बनाने की वजह से उन्होंने बीच में ही एमबीबीएस की पढ़ाई छोड़ दी.

Advertisement
X
सौंदर्या
सौंदर्या

फिल्म इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे रहे जो अपनी मेहनत और भाग्य से इंडस्ट्री में दाखिल तो हो गए, अपनी कला से लोगों के दिलों तक भी पहुंचे, मगर उनका सफर दुर्भाग्यवश ज्यादा लंबा नहीं रह सका. वे अपने फैंस को निराश कर बीच में ही दुनिया को अलविदा कह गए. किसी की मौत बीमारी से हुई तो किसी का जीवन बड़ी दुर्घटना के भेंट चढ़ गया. ऐसा ही एक नाम है साउथ इंडियन एक्ट्रेस सौंदर्या का. सौंदर्या ने बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक सूर्यवंशम में लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले किया था. एक्ट्रेस की डेथ एनिवर्सरी पर बता रहे हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ किस्से. 

Advertisement

एक्ट्रेस सौंदर्या का जन्म 18 जुलाई 1972 को कर्नाटक में हुआ था. उनके पिता कन्नड़ इंडस्ट्री में एक राइटर-प्रोड्यूसर थे. एक्ट्रेस ने डॉक्टरी की पढ़ाई की और वे एमबीबीएस की डिग्री भी ले रही थीं. मगर फिल्मों में अपना करियर बनाने की वजह से उन्होंने बीच में ही एमबीबीएस की पढ़ाई छोड़ दी.

सौंदर्या ने फिल्मों में हाथ आजमाना शुरू किया. एक्ट्रेस ने गंधर्व मूवी से अपने करियर की शुरुआत की. ये एक कन्नड़ मूवी थी. एक्ट्रेस ने सबसे ज्यादा तेलुगू फिल्म में काम किया. एक्ट्रेस ने करीब 100 फिल्मों में काम किया. साउथ सुपरस्टार वैंकटेश ने सौंदर्या के बारे में बात करते हुए एक बार कहा था कि वे संपूर्ण एक्ट्रेस थीं.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by saga (@my_posts_my_wish)

उन्हें सबसे पहले रिकगनिशन मिली नागार्जुन और रामया की फिल्म हैलो ब्रदर से. साल 1995 में एक्ट्रेस की 11 फिल्में रिलीज हुईं. वे तमिल फिल्मों में भी नजर आईं और उन्होंने रजनीकांत-कमल हासन जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया. मगर उन्हें जाना जाता है अमिताभ बच्चन संग फिल्म सूर्यवंशम में काम करने के लिए. फिल्म में बिग बी संग उनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था. 

Advertisement

हवाई दुर्घटना में मौत

17 अप्रैल 2004 को सौंदर्या का एक एयरक्राफ्ट क्रैश में निधन हो गया था. वे अपने भाई अमरनाथ संग बैंगलोर से करीमनगर को जा रही थीं. वे एक एलेक्शन कैंपेनिंग के सिलसिले में सफर पर थीं और भारतीय जनता पार्टी का सपोर्ट कर रही थीं. उन्होंने उसी साल पार्टी से नाता जोड़ा था मगर तकदीर को कुछ और ही मंजूर था. दुर्घटना में उनके साथ उनके भाई का भी निधन हो गया था.

 

Advertisement
Advertisement