क्रिकेटर सौरव गांगुली के जीवन पर फिल्म बनने जा रही है. उनकी बायोपिक की घोषणा हो गई है. बायोपिक की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म में कौन एक्टर सौरव गांगुली का रोल निभाएगा इसे लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस अपनी इच्छा बताने लगे हैं.
बायोपिक में किस एक्टर को देखना चाहते हैं सौरव?
इसी सब के बीच में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सौरव गांगुली ने एक शो में बताया था कि वो किस एक्टर को अपनी बायोपिक में देखना चाहते हैं.
बहुत सारी पर्सनैलिटीज की बायोपिक ड्यू है अगर आपकी बायोपिक बनेगी तो आप किस एक्टर को अपना रोल प्ले करते देखना चाहेंगे? इस सवाल पर सौरव ने कहा था- मुझे ऋतिक रोशन बहुत पसंद है.
I wish 😔 pic.twitter.com/lpmNHxkrrv
— ɱɑɳɳ (@90eez) September 9, 2021
Dada you wanted Hrithik to play you. Its your biopic you get to choose. Please choose him. I will be very hurt if someone else gets this role by lobbying for it@LuvFilms @luv_ranjan dont play politics here we have ample proofs that Dada wants Hrithik to play him. Approach him
— Quirky Naari (@QuirkyNaari) September 9, 2021
Superhit Biopic? I am coming 🏃♂️ pic.twitter.com/TDcbtW5Zsw
— Lakeer Ka Fakeer (@LakeerKaFakeeer) September 9, 2021
@iHrithik is perfect for ur role. He will nail it like nailed Anand kumar biopic pic.twitter.com/Pwf7ODW117
— HR ❤️ MSD (@riya_oni) September 9, 2021
Want to see @iHrithik sir to play dada @SGanguly99 in big screen.
— kaushik ghosh (@kausik006) September 9, 2021
Theathre will turn into stadium if it happens.
Rk will be Perfect choice for the biopic ❤️🔥 pic.twitter.com/WiWMGa6z2s
— Shiv (@shiv_rkf) September 9, 2021
सोशल मीडिया पर ऐसी है चर्चा
वहीं फैंस सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अपनी इच्छा जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- दादा आप चाहते हैं कि ऋतिक ये रोल निभाएं. ये आपकी बायोपिक है आपको चूज करना चाहिए. प्लीज ऋतिक को चूज कर लीजिए. अगर किसी और एक्टर को ये रोल मिल गया तो मैं बहुत हर्ट होंगा. लव फिल्म्स प्लीज पॉलिटिक्स नहीं खेलना. हमारे पास प्रूफ है कि दादा ऋतिक रोशन को फिल्म में चाहते हैं. ऋतिक को अप्रोच करिए.
दूसरे यूजर ने लिखा- ऋतिक इस रोल के लिए परफेक्ट हैं. आनंद कुमार की बायोपिक की तरह ऋतिक इसमें भी कमाल करेंगे. एक ने लिखा- बड़े पर्दे पर दादा के रोल में ऋतिक रोशन को देखना चाहते हैं. अगर ऐसा हुआ तो थिएटर स्टेडियम में टर्न हो जाएंगे.
वहीं एक यूजर ने रणबीर कपूर की फोटो शेयर करते हुए लिखा- सुपरहिट बायोपिक? मैं आ रहा हूं. 🏃♂️ एक और यूजर ने लिखा कि रणबीर कपूर इस रोल के लिए परफेक्ट है.