scorecardresearch
 

Sourav Ganguly BIOPIC HERO: इस सुपरस्टार को देखना चाहते हैं सौरव गांगुली, फैंस भी करने लगे कास्ट‍िंग

एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सौरव गांगुली ने एक शो में बताया था कि वो किस एक्टर को अपनी बायोपिक में देखना चाहते हैं. बहुत सारी पर्सनालिटीज की बायोपिक ड्यू है अगर आपकी बायोपिक बनेगी तो आप किस एक्टर को अपना रोल प्ले करते देखना चाहेंगे? इस सवाल पर सौरव ने कहा था- मुझे ऋतिक रोशन बहुत पसंद है.

Advertisement
X
सौरव गांगुली
सौरव गांगुली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सौरव गांगुली पर बन रही फिल्म
  • फिल्म में कौन एक्टर निभाएगा लीड रोल?
  • सौरव के फेवरेट हैं ये एक्टर

क्रिकेटर सौरव गांगुली के जीवन पर फिल्म बनने जा रही है. उनकी बायोपिक की घोषणा हो गई है. बायोपिक की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म में कौन एक्टर सौरव गांगुली का रोल निभाएगा इसे लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस अपनी इच्छा बताने लगे हैं. 

Advertisement

बायोपिक में किस एक्टर को देखना चाहते हैं सौरव?
इसी सब के बीच में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सौरव गांगुली ने एक शो में बताया था कि वो किस एक्टर को अपनी बायोपिक में देखना चाहते हैं.

बहुत सारी पर्सनैलिटीज की बायोपिक ड्यू है अगर आपकी बायोपिक बनेगी तो आप किस एक्टर को अपना रोल प्ले करते देखना चाहेंगे? इस सवाल पर सौरव ने कहा था- मुझे ऋतिक रोशन बहुत पसंद है.

सोशल मीडिया पर ऐसी है चर्चा 
वहीं फैंस सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अपनी इच्छा जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- दादा आप चाहते हैं कि ऋतिक ये रोल निभाएं. ये आपकी बायोपिक है आपको चूज करना चाहिए. प्लीज ऋतिक को चूज कर लीजिए. अगर किसी और एक्टर को ये रोल मिल गया तो मैं बहुत हर्ट होंगा. लव फिल्म्स प्लीज पॉलिटिक्स नहीं खेलना. हमारे पास प्रूफ है कि दादा ऋतिक रोशन को फिल्म में चाहते हैं. ऋतिक को अप्रोच करिए.

Advertisement

दूसरे यूजर ने लिखा- ऋतिक इस रोल के लिए परफेक्ट हैं. आनंद कुमार की बायोपिक की तरह ऋतिक इसमें भी कमाल करेंगे. एक ने लिखा- बड़े पर्दे पर दादा के रोल में ऋतिक रोशन को देखना चाहते हैं. अगर ऐसा हुआ तो थिएटर स्टेडियम में टर्न हो जाएंगे.
  
वहीं एक यूजर ने रणबीर कपूर की फोटो शेयर करते हुए लिखा- सुपरहिट बायोपिक? मैं आ रहा हूं. 🏃‍♂️ एक और यूजर ने लिखा कि रणबीर कपूर इस रोल के लिए परफेक्ट है.

 

Advertisement
Advertisement