scorecardresearch
 

Samantha Bold Photoshoot: सामंथा ने ब्रा पहनकर कराया फोटोशूट, अनुष्का शर्मा हुईं इम्प्रेस, लिखा- हॉटी

सामंथा की ब्लैक ब्रा में कराई फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी सामंथा की इन तस्वीरों की कायल हो गई है, उन्होंने कमेंट कर सामंथा को हॉटी कहा. ये फोटो शूट सामंथा ने एक ब्रैंड के लिए कराया था.

Advertisement
X
Samantha Anushka
Samantha Anushka
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सामंथा रुथ प्रभु का नया फोटोशूट वायरल
  • तस्वीरों पर अनुष्का शर्मा हुईं फिदा

सीरीज फैमिली मैन 2 के रिलीज होने के बाद से ही सामंथा का करियर काफी ऊंचाईयों पर पहुंच गया. हाल ही में, उन्होंने एक ब्रांड के लिए सिंजलिंग फोटोशूट कराया, जिसकी एक तस्वीर सामंथा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की. सामंथा इस फोटो में इतनी किलर लग रही थीं कि खुद अनुष्का शर्मा भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाईं. सामंथा के पोस्ट पर साउथ की कई एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया.

Advertisement

ब्रा में पोज देकर हिट हुईं सामंथा 
सामंथा रुथ प्रभु ने ये फोटो शूट एक ब्रांड के लिए कराया था, इससे पहले भी सामंथा ने एक बैग के साथ इस फोटोशूट से एक तस्वीर शेयर की थी. सामंथा इस तस्वीर में इतनी सिजलिंग लग रही हैं कि उनसे नजरें  हटा पाना मुश्किल है. सामंथा ने ब्लैक ब्रा के साथ ब्लैक-येलो पैंट टीम किया है. ब्रॉन्ज मेक-अप में सामंथा का पोज बेहद ही दिलकश लग रहा है. सामंथा की इस तस्वीर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी कमेंट किया है. एक्ट्रेस को सामंथा की फोटो इतनी पसंद आई कि उन्होंने तुरंत कमेंट कर लिखा, 'हॉटी'. अनुष्का के कमेंट पर सामंथा ने भी हैप्पी इमोजी रिप्लाई किया. 

Esha Gupta Photos: साड़ी से बिकिनी तक, देखें 'आश्रम की सोनिया' के किलर लुक्स
 

एक्ट्रेसेस ने लुटाया सामंथा पर प्यार

Advertisement

सामंथा की इस तस्वीर पर अनुष्का शर्मा के साथ हंसिका मोटवानी समेत कई और साउथ एक्ट्रेस ने कमेंट कर तारीफ की. तेलुगु एक्ट्रेस लक्ष्मी मंचू ने कमेंट कर लिखा- कोई फायर एक्सटिंग्विशर लाओ. वहीं फैन्स ने भी फैमिली मैन एक्ट्रेस की जमकर तारीफ की. किसी ने फायर इमोजी कमेंट किया तो किसी ने ब्यूटीफुल जैसे कमेंट किए. 

सामंथा रुथ प्रभु

K-Drama Actors Earnings: ये हैं K-Dramas के शाहरुख-सलमान खान, मिलती है इतने करोड़ फीस
 

आपको बता दे कि सामंथा को 2021 में एक इमोशनल झटके से गुजरना पड़ा था, जब उन्होंने अपने पूर्व पति नागा चैतन्य से अलग होने का फैसला लेना पड़ा था. फिलहाल एक्ट्रेस मूव ऑन कर चुकी हैं और अब अपने करियर पर फोकस कर रही हैं.

 

Advertisement
Advertisement