scorecardresearch
 

साउथ इंडियन एक्ट्रेस को मिला क्राइम ब्रांच का नोटिस, ड्रग रैकेट के मामले में होगी पूछताछ

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कुछ दिनों पहले बेंगलुरु में एक बड़े ड्रग ट्रैफिकिंग रैकेट का भंडाफोड़ किया था. पुलिस को इस दौरान मुख्य आरोपी से एक डायरी हासिल हुई थी जिसमें 15 सेलेब्स के नाम लिखे हुए थे. अब इस मामले में साउथ एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी को क्राइम ब्रांच ने नोटिस भेजा है.

Advertisement
X
रागिनी द्विवेदी सोर्स इंस्टाग्राम
रागिनी द्विवेदी सोर्स इंस्टाग्राम

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कुछ दिनों पहले बेंगलुरु में एक बड़े ड्रग ट्रैफिकिंग रैकेट का भंडाफोड़ किया था. पुलिस को इस दौरान मुख्य आरोपी से एक डायरी हासिल हुई थी जिसमें 15 सेलेब्स के नाम लिखे हुए थे जिनमें कर्नाटक के म्यूजिशियन्स, एक्टर्स, मॉडल्स और रियैल्टी टीवी एक्टर्स शामिल हैं.  

Advertisement

21 अगस्त को एनसीबी ने मारा था छापा

अब इस मामले में साउथ एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी को क्राइम ब्रांच ने नोटिस भेजा है. उनसे ड्रग रैकेट के मामले में पूछताछ हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 21 अगस्त को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारियों ने तीन स्थानों पर छापे मारे और तीन ड्रग डीलरों को गिरफ्तार किया. एनसीबी ने बेंगलुरु के कल्याण नगर में एक ड्रग पैडलर के आवास पर छापा मारा और 145 एमडी की गोलियां और 2,25,000 कैश जब्त किया था.

एक अन्य छापे में बेंगलुरु के निकू होम्स में एमडीएमए की 96 गोलियां और 180 एलएसडी ब्लॉट्स जब्त की गई थी. इसके अलावा एमडीएमए की 270 गोलियां डोड्डागुब्बी स्थित अनिका के घर से बरामद की गई. छापेमारी के दौरान एनसीबी ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें अनिका डी और दो अन्य सहयोगी अनूप और आर रवींद्रन हैं. अनिका डी को इस मामले में मुख्य आरोपी बनाया गया है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement