सैंडलवुड ड्रग रैकेट मामले में साउथ एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी को क्राइम ब्रांच ने नोटिस भेजा था. उन्हें ये नोटिस एनसीबी द्वारा पकड़े गए ड्रग रैकेट के मामले में मिला था लेकिन रागिनी ने पुलिस के सामने अपनी मौजूदगी दर्ज नहीं कराई. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में इस बारे में बात की है और अपना पक्ष रखा है.
उन्होंने लिखा कि मैं उन सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट करना चाहती हूं जो मेरे नोटिस को लेकर चिंता जता रहे हैं. चूंकि मुझे काफी शॉर्ट नोटिस पर समन भेजा गया था, इसलिए मैं सीसीबी पुलिस के पास नहीं पहुंच पाईं. हालांकि मैं कानून का सम्मान करती हूं और मेरे वकील पुलिस के पास पहुंचे थे. उन्होंने वहां जाकर ये भी बताया कि मैं क्यों पुलिस थाने नहीं पहुंच पाई.
मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है: रागिनी
उन्होंने आगे लिखा कि मैं सोमवार को पुलिस के पास जाऊंगीं. मैं इसे एक नागरिक के तौर पर अपनी ड्यूटी समझती हूं कि मैं उस सभी प्रक्रिया को फॉलो करूं जिसमें पुलिस मेरी भागीदारी चाहती है. मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं हैं और मेरा अवैध गतिविधियों के साथ कोई लेना-देना नहीं हैं. मैं आप सभी लोगों को प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया अदा करना चाहती हूं.
गौरतलब है कि 21 अगस्त को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB)के अधिकारियों ने तीन स्थानों पर छापे मारे और तीन ड्रग डीलरों को गिरफ्तार किया. एनसीबी ने बेंगलुरु के कल्याण नगर, निकू होम्स और डोड्डागुब्बी जैसी लोकेशन्स पर छापा मारा था. इन तीनों लोकेशन्स से सैंकड़ों एमडी और एलएसडी ड्रग्स की खेप मिली थी. इसके अलावा इनमें से एक लोकेशन से दो लाख से अधिक कैश भी मिला था. पुलिस को इस दौरान मुख्य आरोपी से एक डायरी हासिल हुई थी जिसमें 15 सेलेब्स के नाम लिखे हुए थे. इसमें कर्नाटक के म्यूजिशियन्स, एक्टर्स, मॉडल्स और रियल्टी टीवी एक्टर्स शामिल हैं. इसके बाद ही रागिनी को नोटिस भेजा गया था.