scorecardresearch
 

बेटे को विभूति-चंदन लगाकर Liger के सेट पर भेजती थीं Vijay Deverakonda की मां, फिर भी खा बैठे Mike Tyson से पंच

माइक टाइसन फिल्म लाइगर से इंडियन सिनेमा में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. ट्रेलर में उनकी मौजूदगी फिल्म को और ग्रैंड बना रही है. ऐसे में माइक टाइसन संग काम करने के एक्सपीरियंस पर विजय कहते हैं, मेरी मां बहुत डरी हुई थी. वो लगातार पूजा कर रही थी. जानें एक्टर ने और क्या कहा?

Advertisement
X
विजय देवरकोंडा
विजय देवरकोंडा

साउथ सेंसेशन विजय देवरकोंडा फिल्म लाइगर से बॉलीवुड में एंट्री लेने जा रहे हैं. 21 जुलाई को हैदराबाद में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने के फौरन बाद लाइगर की टीम मुंबई पहुंची. इस मौके पर रणवीर सिंह चीफ गेस्ट बन फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे थे. विजय ने इस मौके पर मीडिया से इंटरैक्ट करते हुए साउथ वर्जेस नॉर्थ, पैन इंडिया, माइक टाइसन के साथ एक्सपीरियंस एक्स्पीरियंस जैसे कई सवालों का जवाब दिया है. 

Advertisement

मैं इंडियन एक्टर बनना चाहता हूं
पिछले एक लंबे समय से साउथ वर्सेज नॉर्थ इंडस्ट्री को लेकर डिबेट चल रही है. विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर पैन इंडिया  रिलीज होने वाली है. ऐसे में विजय इस डिबेट को कैसे देखते हैं. इसके जवाब में विजय कहते हैं, मैं बॉलीवुड सिनेमा में काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं. जिस तरह से मेरी साउथ फिल्मों को यहां के दर्शकों के प्यार दिया है. मैं उनके प्यार के लिए दस कदम आगे चलकर आया हूं और उनके लिए हिंदी फिल्म कर रहा हूं. रही बात साउथ वर्सेज नॉर्थ की, तो इंडस्ट्री कई अरसे से एक क्रॉस कल्चर में काम करती रही है. बॉलीवुड के टेक्निशन साउथ आते हैं, तो हमारे यहां के लोग भी बॉलीवुड जाकर काम करते रहे हैं. इनफैक्ट एक्टर्स अनिल कपूर, श्रीदेवी ने अपना डेब्यू साउथ में किया था. हम हमेशा से एक दूसरे के साथ मिलकर काम करते रहे हैं. मैं तो उस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं, जहां साउथ और नॉर्थ एक्टर का टैग हटाकर केवल इंडियन सिनेमा व इंडियन एक्टर का टैग लगाया जाए. 

Advertisement

माइक टाइसन से डर रही थीं मां 
माइक टाइसन जैसी इंटरनैशनल हस्ती लाइगर के जरिए इंडियन सिनेमा में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. ट्रेलर में उनकी मौजूदगी फिल्म को और ग्रैंड बना रही है. ऐसे में माइक टाइसन संग काम करने के एक्सपीरियंस पर विजय कहते हैं, मेरी मां बहुत डरी हुई थी. वो लगातार पूजा कर रही थी. उन्हें डर था कि उनका बेटा माइक टाइसन से कहीं मार न खाए. जब मैं शूटिंग के लिए निकल रहा था, तो उन्होंने मेरे सिर पर विभूति, चंदन लगाकर भेजा था ताकि मैं सुरक्षित रह सकूं. इतना ही नहीं वो प्रोड्यूसर्स को भी कॉल कर मेरी सेफ्टी को लेकर चिंता जाहिर करती रहती थीं. इसके बावजूद सेट पर उनसे एक पंच तो खाया ही है. 

जॉन अब्राहम से की तुलना और उतरवा ली टी-शर्ट !
रणवीर सिंह की एनर्जी से हर कोई वाकिफ है. स्टेज पर आते ही रणवीर ने करण जौहर को साइड कर होस्टिंग की कमान खुद संभाल ली. करण को वॉर्न करते हुए रणवीर कहते हैं, आपको पता नहीं कि आपने किसे माइक हाथ में दे दिया है. इसके साथ ही रणवीर ने विजय की ड्रेसिंग सेंस पर कमेंट करते हुए कि इस लड़के ने जो 'The' की टीशर्ट पहनी है, इसे पता ही नहीं है कि इस The की इंडिया में कितनी डिमांड है. जो करण के टॉक शो पर भी पता चल गया. इनको क्या वेलकम करना, ये तो दिलों में पहले से ही बसे हुए हैं. भाई का स्टाइल देखो, इनकी ड्रेसिंग से यही लग रहा है कि मैं नहीं, ये मेरे ट्रेलर लॉन्च पर यहां आए हुए हैं. जॉन अब्राहम के बाद अगर किसी और का चप्पल और शर्ट में स्वैग देखा है, तो वो हैं विजय देवरकोंडा. टी-शर्ट तो मुझे चाहिए. ये कहते हुए रणवीर ने विजय को बैकस्टेज ले जाकर उनके साथ अपने कपड़े एक्सचेंज कर लिए. 

Advertisement

मुझे हेट से दिक्कत नहीं, कोई इग्नोर करे, तो प्रॉब्लम
लाइगर के प्रोड्यूसर करण जौहर से जब उनके शो कॉफी विद करण के बारे में सवाल किया गया कि इतनी हेट कमेंट मिलने के बावजूद शो टॉप में बना हुआ है. इसके जवाब पर करण कहते हैं, मैंने पिछले कुछ समय में खुद का मजाक बनाना सीखा है. मुझे हेट से कभी दिक्कत नहीं रही है. मुझे दिक्कत है इग्नोरेंस से. मैं हर चीज एंजॉय करता हूं लेकिन इग्नोरेंस बर्दाश्त नहीं है. लोग मुझे ट्रोल कर सकते हैं और हर किसी के पास अपना ओपिनियन होता है. मैं यहां दुनिया को खुश करने नहीं आया हूं. बस मेरी कोशिश यही है कि ये दुनिया मुझे जानें.


 

Advertisement
Advertisement