scorecardresearch
 

स्पेनिश फिल्मों की रीमेक हैं ये हिंदी फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा रिजल्ट?

हम सभी ने हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की रीमेक 'लाल सिंह चड्ढा' देखी. सलमान खान ने हमें कोरियन फिल्मों के रीमेक दिए हैं. तो वहीं अब स्पेनिश फिल्मों के रीमेक का भी बॉलीवुड में बोलबाला हो गया है. तापसी पन्नू की फिल्म दोबारा इसी का उदाहरण है. हम स्पेनिश फिल्मों पर बनी हिंदी फिल्मों की लिस्ट लाए हैं.

Advertisement
X
ऐश्वर्या राय बच्चन, तापसी पन्नू
ऐश्वर्या राय बच्चन, तापसी पन्नू

बॉलीवुड में इन दिनों रीमेक बनाने का ट्रेंड धड़ल्ले से चल रहा है. हर दूसरी फिल्म किसी ना किसी फिल्म की रीमेक है. भले ही वो साउथ की फिल्म का रीमेक हो, हॉलीवुड या फिर फॉरेन लैंग्वेज. हर एक्टर और डायरेक्टर, दूसरी फिल्म की हिंदी कॉपी बनाने में जुट गया है. हम सभी ने हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की रीमेक 'लाल सिंह चड्ढा' देखी. सलमान खान ने हमें कोरियन फिल्मों के रीमेक दिए हैं. तो वहीं अब स्पेनिश फिल्मों के रीमेक का भी बॉलीवुड में बोलबाला हो गया है. हम आपको इन्हीं के बारे में बता रहे हैं.

Advertisement

दोबारा

तापसी पन्नू और पावेल गुलाटी स्टारर फिल्म दोबारा के खूब चर्चे हो रहे हैं. डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बनाई ये फिल्म स्पेनिश फिल्म मिराज की कॉपी है. फिल्म की कहानी अंतरा नाम की एक लड़की पर है, जो एक 12 साल के बच्चे के अतीत को बदलती है. इसके बाद उनकी पूरी जिंदगी में उथल-पुथल मच जाती है. पावेल ने इस फिल्म में पुलिस वाले का रोल निभाया है. बॉक्स ऑफिस यह फिल्म कितना चलती है देखना होगा.

बदला 

फिल्म दोबारा से पहले भी तापसी पन्नू, स्पेनिश मूवी के रीमेक में काम कर चुकी हैं. इस फिल्म का नाम बदला था. डायरेक्टर सुजॉय घोष की इस फिल्म में तापसी के साथ अमिताभ बच्चन और अमृता सिंह नजर आए थे. ये 2016 में आई स्पेनिश फिल्म द इनविजिबल गेस्ट का हिंदी रीमेक थी. इस फिल्म ने 138.49 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.

Advertisement

बारूद (1976)

शायद ही आपने सोचा होगा कि पुराने जमाने में भी स्पेनिश फिल्मों को कॉपी किया जाता था. ऋषि कपूर की 1976 में आई फिल्म 'बारूद' इसी का उदाहरण है. इस फिल्म में उनके साथ शोमा आनंद और रीना रॉय ने काम किया था. धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और अशोक कुमार इस फिल्म में सपोर्टिंग रोल में थे. यह 1972 में आई फेमस स्पेनिश फिल्म द समरटाइम किलर की कॉपी थी. ये फिल्म उस साल की 17वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही थी. लेकिन साथ ही साथ इसे भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमर्शियल फ्लॉप भी घोषित कर दिया गया था.

गुजारिश

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म 'गुजारिश' की तारीफ आज भी होती है. ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन की जोड़ी ने उस समय में कमाल किया था. दोनों के किरदारों को भी खूब पसंद किया गया. कहा जाता है कि गुजारिश, स्पेनिश फिल्म द सी इनसाइड (2004) का हिंदी रीमेक है. दोनों फिल्मों की कहानी काफी मिलती-जुलती है. द सी इनसाइड असल जिंदगी के सेलर Ramón Sampedro की जिंदगी पर आधारित जो एक एक्सीडेंट के बाद क्वाड्रिप्लेजिक हो गए थे. रामोन ने अपनी इच्छा मृत्यु के लिए लंबी लड़ाई लड़ी थी. इस फिल्म ने 30.9 करोड़ की कमाई की थी. यह हिट नहीं हो पाई थी.

Advertisement

द बॉडी (2019) 

इमरान हाशमी की फिल्म द बॉडी भी स्पेनिश फिल्म द बॉडी का रीमेक थी. स्पेनिश फिल्म 2012 में आई थी. इमरान हाशमी की फिल्म कब आई और कब गई पता ही नहीं चला था. 

ब्लर 

तापसी पन्नू एक और स्पेनिश फिल्म का रीमेक लेकर आ रही हैं. इस फिल्म का नाम ब्लर है, जिसे जूलियाज आइज नाम की फिल्म पर बनाया गया है. यह तापसी की बतौर प्रोड्यूसर पहली फिल्म है. 

कम्पियन्स 

खबर यह भी है कि आमिर खान, स्पेनिश फिल्म Campeones का रीमेक बना सकते हैं. आमिर खान ने अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान नहीं किया है लेकिन कहा जा रहा कि वह Campeones पर काम करने को लेकर विचार कर रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement