दिवंगत बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी और फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर वापस अमेरिका रवाना हो गई हैं. खुशी न्यूयॉर्क के Lee Starsberg Theatre & Film Institute में पढ़ाई करती हैं और बीते काफी सालों से उठ रहे खुशी के बॉलीवुड डेब्यू का जवाब अब फैन्स को शायद जल्द ही मिल जाएगा. बॉलीवुड हंगामा के सूत्रों के मुताबिक खुशी की पढ़ाई पूरी होने के बाद ही उन्हें हिंदी सिनेमा में लॉन्च किया जाएगा.
रिपोर्ट के मुताबिक, "खुशी को साल 2022 में बॉलीवुड में लॉन्च किया जाएगा. करण जौहर समेत कई दिग्गज फिल्ममेकर्स से बोनी को ऑफर्स दिए जा चुके हैं. हालांकि ना तो खुशी और ना ही उनके पिता इस बारे में खास जल्दी करते नजर नहीं आ रहे हैं. पूरे परिवार को लगता है कि शुरुआत करने से पहले एक्टिंग कोर्स पूरा करना सबसे जरूरी और सही चीज है. श्रीदेवी हमेशा चाहती थीं कि उनकी बेटियां कोई अच्छा एक्टिंग स्कूल जॉइन करें."
मालूम हो कि श्रीदेवी ने एक्टिंग के लिए खुद कभी कोई फॉर्मल ट्रेनिंग नहीं ली थी इसलिए वह चाहती थीं कि जब उनकी बेटियां इस इंडस्ट्री में आएं तो वे इसके लिए पूरी तरह तैयार हों. खुशी की बड़ी बहन जाह्नवी कपूर पहले ही हिंदी सिनेमा में सक्रिय हो चुकी हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. जाह्नवी ने साल 2018 में फिल्म धड़क से अपने करियर की शुरुआत की थी जिसमें वह ईशान खट्टर के साथ लीड रोल में नजर आईं.
जाह्नवी की आने वाली फिल्में
इसके बाद उन्होंने घोस्ट स्टोरीज, अंग्रेजी मीडियम और गुंजन सक्सेना जैसी फिल्मों में काम किया है. बात करें जाह्नवी की आने वाली फिल्मों की तो वह जल्द ही फिल्म रूही आफ्जा, दोस्ताना 2 और गुड लक जैरी में काम करती नजर आएंगी. हालांकि इनमें से अभी तक सिर्फ रूही आफ्जा से उनका लुक रिवील किया गया है.