scorecardresearch
 

जब आमिर को मिला श्रीदेवी संग काम करने का ऑफर, इस वजह से किया था मना

यंग एक्टर्स श्रीदेवी के साथ एक बार जरूर काम करना चाहते थे ताकि वे लोकप्रिय हो सकें. उनकी फिल्में सुपरहिट हो सकें. मगर आमिर खान ने श्रीदेवी संग काम नहीं किया. श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी पर आइए जानते हैं ये कि ये किस्सा आखिर क्या था.

Advertisement
X
आमिर खान, श्रीदेवी
आमिर खान, श्रीदेवी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जब आमिर को मिला था श्रीदेवी संग काम करने का मौका
  • एक्टर ने कर दिया था इंकार
  • उम्र के फासले की वजह से नहीं किया था काम

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी को हिंदी सिनेमा की पहली लेडी सुपरस्टार माना जाता है. साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक उन्होंने अपने शानदार अभिनय से सभी का दिल जीत लिया. हर कोई उनके साथ काम करना चाहता था. खासकर की यंग एक्टर्स उनके साथ एक बार जरूर काम करना चाहते थे ताकि वे लोकप्रिय हो सकें. उनकी फिल्में सुपरहिट हो सकें. मगर आमिर खान ने श्रीदेवी संग काम नहीं किया. श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी पर आइए जानते हैं ये कि ये किस्सा आखिर क्या था.

Advertisement

जब आमिर खान ने कर दिया  फिल्म के लिए मना

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक ट्रेंड सेटर एक्टर रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में हमेशा मुश्किल डिसीजन लिए हैं. उनके डिसीजन हमेशा सबसे जरा हट के रहे हैं और शॉकिंग रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा ही देखने को मिला था जब एक दफा 90s के दौर के एक नामी फिल्म निर्देशक ने आमिर खान के सामने एक फिल्म का प्रस्ताव रखा था. इस फिल्म में उनके अपोजिट लीड रोल में श्रीदेवी थीं. मगर आमिर खान ने उस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया था. 

 

ये रही श्रीदेवी संग ना काम करने की वजह

आमिर खान का ऐसा मानना था कि उन्होंने हाल ही में फिल्म कयामत से कयामत तक में काम किया था. कॉलेज लाइफ की यंग हीरोइन के साथ काम करने के बाद अपने से बड़ी उम्र की एक्ट्रेस के साथ काम करना उन्हें कुछ रास नहीं आया. उनके मुताबिक जूही चावला, करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित जैसी यंग एक्ट्रेस के साथ वे काम करेंगे तभी लोग उनसे रिलेट कर पाएंगे. श्रीदेवी के साथ उनकी जोड़ी को नहीं पसंद किया जाएगा. इसलिए उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया था.

Advertisement

धाकड़ की रैपअप पार्टी, व्हाइट ब्रालेट-पेंट में कंगना का ग्लैमरस अंदाज, Photos

लेजेंड्री एक्ट्रेस थीं श्रीदेवी

श्रीदेवी की बात करें तो बहुत छोटी उम्र से उन्होंने फिल्मों में अभिनय शुरू कर दिया था. साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक उनकी प्रतिभा का डंका बजता था. बड़े से बड़े सुपरस्टार संग श्रीदेवी ने काम किया. मात्र 4 साल की उम्र में उन्होंने अपनी पहली फिल्म की थी. एक्ट्रेस ने तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में काम किया. साल 2017 में उनकी आखिरी फिल्म थी मॉम. इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला था. 24 फरवरी, 2018 को 54 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.

 

Advertisement
Advertisement