अनिल कपूर और श्रीदेवी स्टारर फिल्म 'मिस्टर इंडिया' आज भी जनता को उतनी ही पसंद आती है, जितनी 1987 में रिलीज के वक्त थी. अपने वक्त की आइकॉनिक फिल्म रही मिस्टर इंडिया में जिन बच्चों ने काम किया था, उनमें से कईयों ने बड़े होकर बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई. कोरियोग्राफर-डायरेक्टर अहमद खान भी उनमें से एक है.
'बागी 3' और 'फूल एंड फाइनल' जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके अहमद खान ने अब 'मिस्टर इंडिया' में काम करने का अनुभव बताया और उन्होंने फिल्म में श्रीदेवी के साथ काम करने की यादें भी शेयर कीं.
श्रीदेवी ने दी थी रिश्वत
अहमद खान ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू में बताया कि श्रीदेवी अपने साथ सेट पर काम कर रहे बच्चों को आइसक्रीम की 'रिश्वत' देती थीं और बदले में उनसे ब्रेक-डांस सीखती थीं.
अहमद ने बताया कि एक दिन 'मिस्टर इंडिया' के सेट पर वो लोग सीरियस सीन शूट करने जा रहे थे और श्रीदेवी ने सारे बच्चों को आइसक्रीम खिलाकर सारी टेंशन दूर कर दी थी. उन्होंने बताया, 'हम सब एक हॉस्पिटल सीन शूट कर रहे थे, उसके बाद एक बम ब्लास्ट होना था, जिसमें एक किरदार की मौत हो जाती है. ये एक सीरियस सीन था. वो हमें एक डॉक्टर के कमरे में लेकर गईं और हमें आइसक्रीम ऑफर की. उन्होंने कहा कि मैं तुम्हें ये इसलिए नहीं दे रही हूं कि मुझे तुम बहुत पसंद हो, तुम्हें मुझे ब्रेक-डांसिंग सिखानी होगी. तो हमने उन्हें कुछ मूव्स सिखाए. ऐसे हमारी दोस्ती शुरू हो गई.'
बहुत रिजर्व रहती थीं श्रीदेवी
अहमद ने बताया कि एक चाइल्ड आर्टिस्ट होते हुए भी उन्होंने ये नोटिस किया था कि श्रीदेवी एक व्यक्ति के तौर पर कितनी रिजर्व थीं. उन्होंने कहा, 'जैसा सब जानते हैं कि श्रीदेवी रिजर्व थीं. मैं ये ऑब्जर्व करता था कि ऑफ कैमरा वो बहुत रिजर्व रहती थीं और कैमरा रोल होते ही वो अपने किरदार, सीमा की तरह हो जाती थीं और डायरेक्टर के कट कहते ही तुरंत इससे बाहर आ जाती थीं. वो ऐसी थीं जैसे माइकल जैक्सन, जो बड़ी नरमी से बोलते थे और स्टेज पर धमाका कर देते थे. हम सोचते थे वो ऐसा कैसे कर लेती हैं? वो महान थीं. वो शुरू में हमारे साथ फ्रेंडली नहीं थीं, लेकिन बाद में ये चीज बदल गई.'
'मिस्टर इंडिया' में श्रीदेवी के काम को क्रिटिक्स से बहुत तारीफ मिली थी. फिल्म के 'हवा हवाई' गाने में लोग आज भी उन्हें खूब प्यार करते हैं. अहमद की बात करें तो वो अब अक्षय कुमार, परेश रावल, अरशद वारसी और सुनील शेट्टी स्टारर 'वेलकम टू द जंगल' डायरेक्ट कर रहे हैं.