
इंसान रहे ना रहे, लेकिन उसकी यादों के तौर पर तस्वीरें रह जाती हैं. यही तस्वीरें बाद में हमें बीते पलों की याद दिलाती रहती हैं. ठीक उसी तरह जैसे खुशी कपूर ने अपनी मां श्रीदेवी की याद में बचपन की एक फोटो शेयर की है. 24 फरवरी 2018 यही वो तारीख थी, जब बॉलीवुड की चांदनी श्रीदेवी ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. श्रीदेवी अब भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपनी अदाकारी के जरिये अभी वो उनके चाहने वालों के दिलों में बसती हैं.
खुशी कपूर ने शेयर की फोटो
खुशी कपूर और जाह्नवी कपूर दोनों ही श्रेदेवी के बेहद करीब थीं. कोई फिल्म इवेंट हो या बॉलीवुड वेडिंग श्रीदेवी को अकसर ही अपनी बेटियों के साथ देखा जाता था. इसलिये आज खुशी को अपनी मां की कमी किस कदर खल रही होगी, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. यही वजह है कि श्रीदेवी की याद में खुशी ने बचपन की एक तस्वीर शेयर की है.
श्रीदेवी की चौथी पुण्यतिथि पर खुशी ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की है. बचपन की तमाम यादें समेटे हुए इस फोटो में खुशी, श्रीदेवी की गोद में बैठी दिख रही हैं. फोटो में दोनों ही मां-बेटी मुस्कुराती नजर आ रही हैें और इनकी ये स्माइल हर किसी का दिल जीत रही है. खुशी ने भले इस फोटो पर कोई कैप्शन नहीं दिया है, लेकिन ये तस्वीर मां-बेटी के बॉन्ड को बखूबी बयां कर रही है.
दुबई में श्रीदेवी ने ली थी अंतिम सांस
श्रीदेवी बॉलीवुड की फिट और फाइन एक्ट्रेसेस में से एक थीं. किसी ने भी इस बात की कल्पना नहीं की थी कि वो 54 साल की उम्र में दुनिया छोड़ कर चली जाएंगी. पर अफसोस 2018 में श्रीदेवी भतीजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने दुबई पहुंची थीं. इस दौरान बथटब में डूबने से उनकी मौत हो गई. रिपोट्स के मुताबिक, श्रीदेवी की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई थी.
श्रीदेवी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और पॉपुलर एक्ट्रेसेस में एक थीं, जिनके निधन पर लाखों-करोड़ों दिल टूट गये थे.