श्रीदेवी और अनिल कपूर स्टारर फिल्म मिस्टर इंडिया को 34 साल पूरे हो गए हैं. मिस्टर इंडिया हिंदी सिनेमा की बेहद कामयाब फिल्मों में गिनी जाती है. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी और प्रोड्यूसर बोनी कपूर एक-दूसरे को करीब से जानने लगे थे. श्रीदेवी ने एक इंटरव्यू में फिल्म से जुड़े किस्सों को याद करते हुए इस फिल्म के लिए दी गई फीस का जिक्र किया था.
उन्होंने कहा था- मैं चेन्नई में शूटिंग कर रही थी, जब बोनी जी ने मुझसे संपर्क किया और अपनी अपकमिंग फिल्म मिस्टर इंडिया में मुझे साइन करने की इच्छा जाहिर की. मैं इंट्रोवर्ट हूं इसलिए उस वक्त मैंने सिर हिला दिया और मेरी मां से मिलने को कहा जो मेरे फिल्म असाइनमेंट्स देखा करती थीं. इसके बाद बोनी कपूर श्रीदेवी की मां से मिले जो उस वक्त सेट पर ही थीं.
श्रीदेवी की मां ने बोनी का लिया टेस्ट
श्रीदेवी ने आगे बताया- मेरी मां ने मेरी फीस का डबल यानी 10 लाख रुपये बता दिए, बस बोनी के जज्बे को परखने और उससे पीछा छुड़ाने के लिए. लेकिन आश्चर्य से बोनी जी ने मेरी मां को 11 लाख रुपये का चेक दिया और मेरी मां का दिल जीत लिया.
किश्वर मर्चंट का खुलासा- हीरो के साथ बितानी पड़ेगी रात, फिल्म के लिए रखी गई शर्त
खास श्रीदेवी के लिए मंगाई वैनिटी वैन
फिल्म मिस्टर इंडिया में श्रीदेवी को सेट पर राजकुमारी की तरह ट्रीट किया गया. उन दिनों वैनिटी वैन नहीं होती थीं, लेकिन बोनी ने खास श्रीदेवी के लिए वैनिटी वैन मंगवाई. बोनी, श्रीदेवी की हर छोटी से छोटी जरूरत का पूरा ख्याल रखते थे.
सेक्शुएलिटी पर खुलासा करने के बाद सिंगर ने काट दिए बाल, ये है वजह
जब श्रीदेवी को हुआ बोनी के प्यार का एहसास
श्रीदेवी ने बोनी संग अपने भविष्य को लेकर भी इंटरव्यू में बताया था. उन्होंने कहा- मैं बहुत बाद में बोनी जी के करीब हुई जब मुझे एहसास हुआ कि वे एक सच्चे इंसान हैं. चांदनी फिल्म के दौरान जब मेरी मां का देहांत हुआ तब मैं उनके कंधे पर रोई थी. बाद में पिता की मौत के वक्त भी वे मेरे पास थे. धीरे-धीरे मुझे एहसास हुआ कि मैं मिसेज बोनी कपूर बनूंगी.