scorecardresearch
 

आर्यन खान को कम से कम 3 दिन और रहना पड़ सकता है जेल में, NCB ने अटकाया रोड़ा

आर्यन खान की जमानत पर 13 अक्टूबर को सुनवाई होगी. अभी आर्यन को कम से कम तीन दिन जेल में रहना पड़ेगा. इस मामले में एनसीबी को जवाब दाख‍िल करना था जिसके लिए उन्होंने बुधवार तक का समय मांगा है. 

Advertisement
X
आर्यन खान
आर्यन खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 13 अक्टूबर को होगी आर्यन की जमानत पर सुनवाई
  • बुधवार को जवाब दाख‍िल करेगी एनसीबी
  • आर्थर रोड जेल में बंद हैं आर्यन

ड्रग्स केस में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुश्क‍िलें बढ़ गई हैं. सेशन कोर्ट में 11 अक्टूबर को होने वाली सुनवाई अब 13 अक्टूबर को होगी. इसके चलते अब आर्यन को कम से कम तीन दिन तक जेल में बंद रहना पड़ेगा. इस मामले में एनसीबी को जवाब दाख‍िल करना था जिसके लिए उन्होंने बुधवार तक का समय मांगा है. 

Advertisement

एनसीबी ने मांगा बुधवार तक का समय 

एनसीबी ने पेपरवर्क का हवाला देते हुए बुधवार तक जवाब दाख‍िल करने का समय मांगा है. उनका कहना है कि अभी पेपरवर्क में कुछ काम बाकी है जिस वजह से उन्हें समय लग रहा है. एनसीबी बुधवार सुबह 11 बजे तक अपना जवाब दाख‍िल करेगी. आर्यन का केस देख रहे उनके वकील सतीश मानश‍िंदे और अमित देसाई कोर्ट पहुंचे थे. उनके अलावा शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी भी कोर्ट आईं थीं. पर दो दिन बाद 13 अक्टूबर की सुनवाई के आदेश के बाद अब सभी को वापस लौटना पड़ा है. बता दें आर्यन इस वक्त आर्थर रोड जेल में बंद हैं और अब उन्हें तीन दिन और जेल में काटने होंगे. 

मज‍िस्ट्रेट कोर्ट में खार‍िज हो गई थी आर्यन की जमानत याच‍िका 

इससे पहले 8 अक्टूबर को मुंबई के मज‍िस्ट्रेट कोर्ट ने आर्यन खान की जमानत याच‍िका को खार‍िज कर दिया था. मज‍िस्ट्रेट R M Nerlikar ने आर्यन के वकील और एनसीबी के बीच लंबी-चौड़ी बहस के बाद फैसला सुनाया था. मज‍िस्ट्रेट ने आर्यन समेत अन्य दो की याच‍िका को नामंजूर करते हुए कहा था कि ये केस मेन्टेनेबल नहीं है. 

Advertisement
आर्यन खान के वकील सेशन कोर्ट के बाहर

 

Aryan Khan की जमानत का विरोध करेगी NCB, Shah Rukh Khan के ड्राइवर से मिली ये अहम जानकारी

8 अक्टूबर को सुनवाई से पहले भारत के अतिरिक्त महाधिवक्ता अनिल सिंह ने कहा था कि कोर्ट को पहले इस बात का निर्णय करना चाहिए कि जमानत की याचिका मेंटेनेबल है या नहीं. अनिल सिंह ने कहा था, 'मैं मेंटेनेबलिटी का इश्यू उठा रहा हूं और चाहता हूं कि पहले इस बात का निर्णय हो और फिर केस के मेरिट्स पर जाया जाए.' 

आर्यन खान ड्रग्स केस: कोर्ट की सुनवाई के दौरान रो रही थीं शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी

ड्रग्स केस में अब तक इतने लोग गिरफ्तार 

बता दें आर्यन खान 14 दिनों की हिरासत में हैं. ड्रग्स मामले के इस केस में एनसीबी ने और 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें दो विदेशी नागर‍िक भी शामिल हैं.  

शाहरुख के ड्राइवर से हुई 12 घंटे पूछताछ 

शन‍िवार 9 अक्टूबर को एनसीबी ने शाहरुख खान के ड्राइवर को भी पूछताछ के लिए बुलाया था. जानकारी के मुताबिक ड्राइवर ने ये स्वीकार किया कि उन्होंने आर्यन और अरबाज मर्चेंट को क्रूज टर्म‍िनल पर छोड़ा था. एनसीबी ने ड्राइवर से लगभग 12 घंटे तक आर्यन और उनके दोस्तों की एक्टिविटीज को लेकर पूछताछ की.

Advertisement

सूत्रों से मिली जानकारी में यह भी सामने आया है कि आने वाले दिनों में शाहरुख खान के ड्राइवर का बयान एनसीबी कोर्ट में इस्तेमाल करेगी. एनसीबी आर्यन खान की जमानत का अदालत में तमाम सबूतों के साथ विरोध भी करेगी.   


 

Advertisement
Advertisement