scorecardresearch
 

SS Rajamouli लिख रहे हैं Salman Khan के लिए फिल्म? जानें डिटेल्स

एक सूत्र ने आजतक को बताया है कि सलमान खान और एसएस राजमौली के बीच सही में स्पेशल कनेक्शन है. रविवार को सलमान खान ने ऐलान किया है कि वह अपनी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का सीक्वल बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म को एसएस राजमौली के पिता के. वी. विजयेंद्र प्रसाद लिखेंगे. 

Advertisement
X
एसएस राजमौली, सलमान खान
एसएस राजमौली, सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजमौली के साथ काम करेंगे सलमान?
  • बाहुबली के फैंस हैं सलमान खान
  • RRR के इवेंट में आए नजर

सलमान खान ने रविवार को फिल्म RRR के प्रमोशनल इवेंट में शिरकत की थी. मुंबई में हुए इस इवेंट में सलमान खान को देखकर कई फैंस कनेक्ट हो गए थे. सलमान खान ना तो फिल्म RRR में काम कर रहे हैं और ना ही उन्होंने इसे प्रोड्यूस किया है. ऐसे में सलमान खान से RRR का क्या कनेक्शन है यही चीज हर किसी के जहन में थी. हालांकि अब में खुद सलमान ने अपने कनेक्शन से पर्दा उठा दिया.

Advertisement

राजमौली के साथ काम करेंगे सलमान?

एक सूत्र ने आजतक को बताया है कि सलमान खान और एसएस राजमौली के बीच सही में स्पेशल कनेक्शन है. रविवार को सलमान खान ने ऐलान किया है कि वह अपनी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का सीक्वल बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म को एसएस राजमौली के पिता के. वी. विजयेंद्र प्रसाद लिखेंगे. 

Salman Khan का फैंस को तोहफा, जल्द आएगी 'बजरंगी भाईजान 2', एक्टर ने किया अनाउंस

इसके अलावा खबर है कि एसएस राजमौली खुद भी सलमान खान के लिए कोई फिल्म लिख सकते हैं. एक करीबी सूत्र ने बताया, ''सलमान खान को फिल्म बाहुबली बेहद पसंद आई थी. उन्हें फिल्म RRR का ट्रेलर भी अच्छा लगा है. सलमान ने राजमौली से पहले भी कनेक्ट किया है और साथ में काम करने को लेकर बात की है. लेकिन उनके शेड्यूल और डेट्स के खाली ना होने की वजह से वह साथ काम नहीं कर पाए थे.''

Advertisement

Happy Birthday Sohail Khan: जब सलमान की वजह से सोहेल को लगी चोट, बहने लगा खून

अब कहा जा रहा है कि सलमान खान फैंटसी फिक्शन में एक पौराणिक यूनिवर्स बनाने में दिलचस्पी रखते हैं. इसी चीज के लिए राजमौली को जाना भी जाता है. देखना होगा कि एसएस राजमौली, सलमान खान के लिए क्या नया आईडिया और कहानी लेकर आते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement