सुशांत सिंह राजपूत की मौत को तीन महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन उनकी मौत की गुत्थी सुलझने का नाम ही नहीं ले रही है. एम्स की तरफ से सुशांत की फॉरेंसिक रिपोर्ट आ गई है और उसमें मर्डर की बात को खारिज कर दिया गया है. वहीं इस मामले से ड्रग्स का एंगल भी निकलकर आया था, जिसकी जांच अभी भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कर रहा है. अब मुंबई पुलिस पर एक बार फिर सवाल उठाए जा रहे हैं.
बीजेपी के नेता राम कदम ने महाराष्ट्र के होम मिनिस्टर अनिल देशमुख से सवाल करते हुए मुंबई पुलिस पर निशाना साधा है. कदम ने पूछा कि आखिर मुंबई पुलिस ने सुशांत केस में ड्रग्स के लिंक को नजरअंदाज क्यों किया? उन्होंने पूछा कि क्या इसका कारण कुछ ताकतवर लोगों को बचाना था? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को बॉलीवुड में ड्रग्स के कारोबार को बढ़ने देने और इंडस्ट्री में ऐसी चीजों का पता पहले ना लगा पाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती की बहुत सी ड्रग्स से जुड़ी व्हाट्सएप चैट सामने आई थीं. इन चैट्स में दोनों ने कुछ ड्रग पेडलर्स से बातचीत की हुई थी. इन दोनों के अलावा सुशांत की पूर्व मैनेजर जया साहा, उनकी साथी और दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश, दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, रकुलप्रीत सिंह, सारा अली खान जैसे फिल्मी सितारों के नाम सामने आए थे. बाद में एनसीबी ने इन सभी से पूछताछ भी की.
एम्स ने अपनी रिपोर्ट में मर्डर की बात को किया खारिज
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में एम्स की फॉरेंसिक रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट में हत्या की बात को खारिज किया गया है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन हालातों में मौत हुई है उससे एक्टर की मौत आत्महत्या लगती है. इस रिपोर्ट के समाने आने के बाद से तमाम फैन्स और बॉलीवुड सेलेब्स इसपर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. CBFC चीफ प्रसून जोशी ने सुशांत की मौत पर रिएक्ट किया है.
एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में प्रसून जोशी ने जोर देकर कहा है कि मर्डर से बड़ा सुसाइड होता है. उनकी नजरों में कोई भी इंसान सुसाइड जैसा कदम काफी मुश्किल परिस्थितियों में उठाता है. वे कहते हैं- सुसाइड मर्डर से ज्यादा बड़ा होता है. मर्डर में तो फिर भी कोई दोषी होता है. सुसाइड एक तरह की बीमारी है. ये तब देखने को मिलता है जब कुछ सही नहीं होता है, लोग असुरक्षित महसूस करते हैं. ये छोटी बात नहीं है. इंडस्ट्री को इसे गंभीरता से लेना होगा. कुछ हिट फिल्में देने से कुछ नहीं होता. जिंदगी फिल्मों से बड़ी होती है.
वहीं इस रिपोर्ट के सामने आते ही एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सुशांत की मौत पर कई सवाल खड़े कर दिए. उनके मुताबिक कोई भी इंसान ऐसे ही सुसाइड नहीं कर लेता है. वे ट्वीट कर लिखती हैं- जवान और प्रतिभाशाली लोग ऐसी ही एक दिन नहीं उठ जाते हैं और खुद को मार लेते हैं. सुशांत कहता था कि उसे धमकाया जाता था और आउटकास्ट कर दिया जाता था. उसे अपने भविष्य से डर लगने लगा था. उसे डर था मूवी माफिया से. उसे डर था कि कहीं उसे प्रताड़ना ना झेलनी पड़े. जब उसपर रेप का झूठा इल्जाम लगाया गया उस समय वो मेंटली डिस्टर्ब हो गया था.
Young and extraordinary individuals don’t just wake up one fine day and kill themselves. Sushant said he was being bullied and outcast, he feared for his life, he said movie mafia banned him and harassed him, he was mentally affected by being falsely accused of rape #AIIMS
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 3, 2020
गौरतलब है कि AIIMS मेडिकल बोर्ड ने सोमवार को सीबीआई के साथ अपनी जांच रिपोर्ट कूपर अस्पताल द्वारा निकाले गए निष्कर्षों के साथ शेयर की थी. AIIMS की रिपोर्ट मिलने के बाद अब सीबीआई इस मामले की जांच सुसाइड एंगल को ध्यान में रखते हुए करेगा. अब आगे की तफ्तीश में इस सवाल का जवाब ढूंढा जाएगा कि अगर सुशांत ने आत्महत्या की थी तो उसकी वजह क्या थी? क्या किसी ने उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया था?