scorecardresearch
 

NCB की पूछताछ में खुलेंगे रिया के राज, ड्रग्स के सवाल पर इंटरव्यू में किया था इनकार

रिया चक्रवर्ती शुरू से ड्रग्स को लेकर कहती आ रही हैं कि वे ड्रग्स नहीं लेतीं. हालांकि उनकेे भाई शोविक, सैमुअल मिरांडा, सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत, अपनी दोस्त सिमोन संग की गई व्हाट्सएप चैट कुछ और ही बयां करती है. व्हाट्सएप चैट से ही सामने आया था कि रिया ने लोगों से ड्रग्स की खरीद और सप्लाई की. इसके साथ ही इस बात का शक भी जताया जा रहा है कि रिया सुशांत को ड्रग्स देती थीं. सुशांत के परिवार ने रिया पर ये इल्जाम भी लगाया है. 

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत-रिया चक्रवर्ती
सुशांत सिंह राजपूत-रिया चक्रवर्ती

सुशांत सिंह राजपूत केस में रोज नए मोड़ आ रहे हैं. रिया चक्रवर्ती आज एनसीबी दफ्तर पहुंची हैं. एनसीबी रिया चक्रवर्ती से ड्रग्स को लेकर पूछताछ कर रही है. रिया के भाई शोविक को शनिवार को कोर्ट ने रिमांड पर फैसला सुनाया था. एनसीबी की कस्टडी में शोविक और सुशांत के दोस्त सैमुअल मिरांडा को 9 सितम्बर तक रखा जाएगा. माना जा रहा है कि पूछताछ के बाद रिया को गिरफ्तार किया जा सकता है. 

Advertisement

रिया चक्रवर्ती शुरू से ड्रग्स को लेकर कहती आ रही हैं कि वे ड्रग्स नहीं लेतीं और ना लिए हैं. हालांकि उनकी भाई शोविक, सैमुअल मिरांडा, सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत, अपनी दोस्त सिमोन संग की गई व्हाट्सएप चैट कुछ और ही बयां करती है. व्हाट्सएप चैट से ही सामने आया था कि रिया ने लोगों से ड्रग्स की खरीद और सप्लाई की. इसके साथ ही इस बात का शक भी जताया जा रहा है कि रिया सुशांत को ड्रग्स देती थीं. सुशांत के परिवार ने रिया पर ये इल्जाम भी लगाया है. 

आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में रिया ने क्या कहा था?

आज तक ने रिया चक्रवर्ती का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू किया था, जिसमें उन्होंने खुद पर लगे सभी आरोपों पर अपना पक्ष रखा था. रिया ने आज तक के साथ इंटरव्यू में बोला था- हां, सुशांत मरिजुआना लेते थे. काफी रेगुलरली लेते थे और मुझसे मिलने से पहले से लेते थे. केदारनाथ की शूटिंग या उससे जरा सा पहले से शुरू किया था. लगभग रोज ही लेता था. मैं उन्हें इस चीज में कंट्रोल करने की कोशिश करती थी. सिर्फ यही एक चीज थी जिसमें मैंने उन्हें कंट्रोल किया था. मैं कट डाउन करने की कोशिश करती थी. लेकिन वो अपनी मर्जी के मालिक थे. वो अपने मन की ही करते थे. 

Advertisement

बता दें कि NCB की टीम ने आज रिया के घर पहुंचकर उन्हें समन दिया था. NCB रिया की पूछताछ के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग करवा रही है. NDPS कानून में NCB पूछताछ के वक्त किसी भी आरोपी से वीडियो रिकॉर्डिंग करवा सकती है. रिया चक्रवर्ती को आज सुबह 11 बजे एनसीबी दफ्तर बुलाया गया था. मुंबई एनसीबी के चीफ समीर वानखेड़े और केपीएस मल्होत्रा, रिया से पूछताछ की टीम को लीड कर रहे हैं. NCB सूत्रों के हवाले से खबर है कि आरोपियों के क्रोस एक्जामिनेशन पर निर्भर करेगी रिया की गिरफ्तारी. माना जा रहा है कि आज पूरा दिन पूछताछ चलने वाली है. 

 

Advertisement
Advertisement