सुशांत सिंह राजपूत केस में आज बड़ा दिन है. शनिवार को रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक को गिरफ्तार कर एनसीबी की कस्टडी दे दी गई थी. आज रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने समन दिया है और अब उनके एनसीबी दफ्तर जाने का इंतजार हो रहा है. रिया चक्रवर्ती को आज सुबह 11 बजे एनसीबी दफ्तर बुलाया गया है. खबर है कि मुंबई एनसीबी के चीफ समीर वानखेड़े और केपीएस मल्होत्रा, रिया से पूछताछ करने वाली टीम को लीड करेंगे. रिया को एनसीबी ने आज सुबह समन दिया है.
फिलहाल रिया के घर पर मुंबई पुलिस पहुंची हुई और एक पुलिसकर्मी उनके घर में मुआयना कर रहा है. रिया से NCB दफ्तर पहुंचते ही NCB एंट्री रजिस्टर में उनके आने का वक्त समय नोट करवाया जाएगा. उनका उस रजिस्टर पर साइन करवाया जाएगा. फिर रिया को एक बड़े कमरे में उन्हें कुर्सी पर बिठाया जाएगा, जहां पहले से 4 से 5 NCB अधिकारी कागजात कार्यवाही के साथ मौजूद रहेंगे. रिया की ड्र्ग्स वाली व्हाट्सएप चैट्स CDR की डीटेल्स भी उन्हें दिखाई जाएगी. अगर वो सवालों के जवाव ठीक से नहीं दे पाई तो उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है.
NCB की टीम ने रिया के घर पहुंचकर समन दिया
बताया ये भी जा रहा है कि NCB की टीम ने रिया के घर पहुंचकर समन दे दिया है. खबर है कि NCB रिया की पूछताछ के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग करवा सकती है. NDPS कानून में NCB पूछताछ के वक्त किसी भी आरोपी से वीडियो रिकॉर्डिंग करवा सकती है. खबर है कि रिया के बयान NCB दो तरह से ले सकती है. रिया से जो सवाल पूछेगी NCB उसका जवाब खुद रिया को लिखना पड़ सकता है या फिर रिया NCB के सवालों के जो जवाब देगी उन्हें NCB अधिकारी सरकारी कागजों में दर्ज करता जाएगा. सभी सवाल पूछे जाने के बाद रिया के हस्ताक्षर उस कागज पर करवाया जाएगा.
रिया से उनकी ड्रग्स चैट वायरल
रिया से उनकी ड्रग्स चैट को लेकर पूछताछ की जाएगी. साथ ही उनका सामना शोविक और दीपेश से करवाया जाएगा. बता दें कि शनिवार शाम सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत को NCB ने गिरफ्तार किया था और रात भर दीपेश से सवाल जवाब का सिलसिला चला है. सूत्रों की मानें तो दीपेश ने रिया के खिलाफ गवाही दी है. दीपेश के मुताबिक घर के लिए रिया के इशारे पर ड्रग्स मंगाए जाते थे. दीपेश की इस अहम गवाही के बाद आज एनसीबी की टीम किसी भी वक्त रिया घर पहुंच कर समन कर सकती है और रिया को जांच के शामिल होने को कहा जा सकता है.