सुशांत सिंह राजपूत केस में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती से सीबीआई पूछताछ कर रही है. इसी बीच सुशांत और उनकी बहन प्रियंका के बीच 8 जून को हुई बातचीत सामने आ गई है. सुशांत और प्रियंका की इस सामने आने वाली चैट में बहन प्रियंका, सुशांत को अलग-अलग दवाईयां लेने के लिए बोल रही हैं. इस दवाईयों को खरीदने के लिए एक्टर के पास प्रिस्क्रिप्शन भी नहीं था और ना ही वो किसी डॉक्टर को दिखा रहे थे. 8 जून वही दिन है जब रिया चक्रवर्ती ने सुशांत का घर छोड़ दिया था. इसे लेकर अब रिया के वकील ने बड़ा खुलासा किया है.
अब रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मंशिंदे ने इंडिया टुडे से बातचीत में बताया कि आखिर रिया ने सुशांत का घर 8 जून को क्यों छोड़ा था. सतीश के मुताबिक, रिया ने अपने बयान में कहा है कि सुशांत और उनकी बहन प्रियंका ने चैट पर एक दूसरे से बात की थी. रिया ने प्रियंका की बताई दूसरी दवाई के खिलाफ थीं. वे नहीं चाहती थीं कि सुशांत दूसरी दवाई लें. यहां तक कि सुशांत के डॉक्टर ने भी इसके लिए मना किया था.
सतीश ने आगे बताया- सुशांत के परिवार ने कहा कि उन्हें एक्टर के परिवार ने सीबीआई, सुप्रीम कोर्ट और मुंबई पुलिस को गलत बयान दिया है कि रिया चक्रवर्ती सुशांत को गलत दवाई और ड्रग्स दे रही थीं. रिया और सुशांत के बीच 8 जून को जो बहस हुई थी उसके बाद सुशांत ने एक्ट्रेस को बाहर का रास्ता दिखा दिया था.
सतीश ने ये भी साफ कर दिया है कि रिया ने सुशांत का घर क्यों छोड़ा था. इसका कारण प्रियंका सिंह और रिया चक्रवर्ती के बीच दवाई के बारे में हुई बातें थीं. आगे उन्होंने कहा- अब सवाल ये उठता है कि दिल्ली के डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन सुशांत को कैसे मिला. ये फैमिली का गेम प्लान लगता है. प्रियंका और मीतू 8 से 14 जून के बीच सुशांत पर पूरा कंट्रोल रख रही थीं.
जानते हैं उन मैसेज के बारे में जो प्रियंका और सुशांत के बीच हुए थे.
प्रियंका- पहले एक हफ्ते तक Librium लो फिर नाश्ते के बाद रोजाना एक बार Nexito 10 mg लो. Lonazep साथ में रखो जब भी एंजाइटी अटैक आए ले लेना.
सुशांत- ओके सोनू दी.
सुशांत- कोई भी इन दवाइयों को प्रिस्क्रिप्शन के बिना नहीं देगा.
प्रियंका- मुझे देखने दो अगर मैं मैनेज कर सकूं तो.
इसके बाद प्रियंका ने अपने भाई सुशांत को एक मिस्ड वॉइस कॉल की.
प्रियंका- बाबू मुझे फोन करो. मुझे प्रिस्क्रिप्शन भेजनी है.
प्रियंका- मेरी दोस्त एक जानी मानी डॉक्टर है जो तुम्हें मुंबई के बेस्ट डॉक्टर्स से कनेक्ट कर सकती है. सब कॉन्फिडेंशियल है. इसलिए परेशान मत होना.
प्रियंका- बस कॉल करो.
प्रियंका- एक अटेचमेंट भेजा है (प्रिस्क्रिप्शन)
प्रियंका- बाबू ये प्रिस्क्रिप्शन है.
प्रियंका-ये दिल्ली से है लेकिन ये मैटर नहीं करना चाहिए. अगर कुछ हुआ हो तो इसे ऑनलाइन कंसलटेशन बता सकते हैं.
सुशांत- ओके, थैंक्यू सो मच सोना दी.
सुशांत-प्रियंका की चैट ने खड़े किए ये सवाल
अभी तक सुशांत के परिवार ने यही कहा है कि उन्हें एक्टर की बीमारी के बारे में कुछ नहीं पता था.
इस चैट से ये खुलासा हुआ है कि सुशांत के घरवालों को एक्टर की बीमारी की डिटेल में जानकारी थी.
एक्टर के परिवार ने कहा था कि रिया सुशांत को मेडिकेशन देती थी लेकिन चैट से खुलासा हुआ है कि प्रिंयका ने सुशांत को
मेडिकेशन दी. प्रियंका 8 जून को सुशांत के संपर्क में थी. रिया ने 12 बजे के बाद घर छोड़ा था. वहीं प्रियंका की सुशांत से सुबह 10 बजे बात हुई थी.