scorecardresearch
 

NCB की कस्टडी में जैद, बॉलीवुड में ड्रग सप्लाई को लेकर जांच हुई तेज

रिमांड कॉपी में लिखा गया- एनसीबी यूनिट सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग एंगल की जांच कर रही है. इसलिए इस मामले की तह तक जाना होगा कि आखिर बॉलीवुड में ड्रग्स की सप्लाई किस तरह से होती है. सभी अज्ञात और ज्ञात लोगों तक पहुंचना जरूरी है.'

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत और जैद विलात्र
सुशांत सिंह राजपूत और जैद विलात्र

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स कनेक्शन सामने आया था, जिसकी जांच में गिरफ्तार हुए जैद को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने गुरूवार को सात दिनों की कस्टडी दे दी है. रिमांड कॉपी में मुंबई की एनसीबी यूनिट ने आरोपी जैद की रिमांड मांगते हुए कोर्ट में कहा कि जैद की पूछताछ में कई लोगों के नाम सामने आए हैं, जिन्होंने जैद से ड्रग लिया था. जैद के जरिये उन लोगों तक पहुंचा जा सकता है. 

Advertisement

रिमांड कॉपी में कहा गया ये

रिमांड कॉपी में लिखा गया- एनसीबी यूनिट सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग एंगल की जांच कर रही है. इसलिए इस मामले की तह तक जाना होगा कि आखिर बॉलीवुड में ड्रग्स की सप्लाई किस तरह से होती है. सभी अज्ञात और ज्ञात लोगों तक पहुंचना जरूरी है.'

जैद के वकील ने किया विरोध

पब्लिक प्रोसीक्यूटर ने NDPS Act के सेक्शन 27 (a) के साथ सेक्शन 29 को पढ़ते हुए कहा कि आरोपी ड्रग कार्टेल से जुड़ा हुआ है. वही जैद विलात्र के वकील तारक सईद ने रिमांड का विरोध करते हुए कहा कि उनके क्लाइंट के पास से सिर्फ कैश बरामद हुआ है जो कि बेल मिलने लायक अपराध है. कोर्ट ने जैद को 9 सितम्बर तक की कस्टडी प्रदान की है. 

घर से बरामद हुआ था कैश

Advertisement

बता दें कि एनसीबी ने जैद के घर पर रेड मारी थी और जहां से 9,55,750 रुपये कैश बरामद हुआ था. इसके अलावा दूसरी करेंसी जैसे 2081 US डॉलर, 180 UK पौंड and 15 UAE Dirham भी इसमें शामिल थीं. जैद की स्टेटमेंट के मुताबिक, उसने माना है कि बरामद किया हुआ पैसा वर्जित चीजों को बेचने से आया और उसने मरिजुआना, गांजा और बड साइकोट्रोपिक पदार्थ को कई लोगों को बेचा था. साथ ही जैद ने कुछ लोगों के नाम और डिटेल्स भी दी हैं.

जैद के वकील सईद की ने कहा, 'NCB को शक है कि जैद ड्रग्स बेचने के कारोबार से जुड़ा है. हमने NCB को एप्लीकेशन डाली है, जिसमें हमने कहा कि जैद का दर्ज किया गया स्टेटमेंट सच नहीं है. रिमांड कॉपी में शोविक चक्रवर्ती से जुड़े होने का जिक्र नहीं किया गया है.' 

NCB ने कोर्ट को बताया है कि उनकी जनाच अभी शुरूआती स्टेज पर है और आरोपी ने जो भी बातें बताई हैं उनको वेरीफाई किया जा रहा है.


 

Advertisement
Advertisement