scorecardresearch
 

रिया की FIR के खिलाफ सुशांत की बहनों की हाईकोर्ट में गुहार

सुशांत की बहनें इस बात से घबराई हुई हैं कि रिया ने जो एफआईआर दर्ज की है उस संदर्भ में सुशांत की बहनों को किसी भी वक्त गिरफ्तार किया जा सकता है. इस वजह से प्रियंका और मीतू ने पेटिशन फाइल की है कि उनकी सुनवाई जल्द से जल्द कर दी जाए.

Advertisement
X
रिया चक्रवर्ती
रिया चक्रवर्ती

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की जांच जारी है और सीबीआई इसकी तफ्तीश में लगी हुई है. सुशांत की मौत का पता लगाने के लिए उनकी बहनों ने भी दिन-रात एक कर दिया है. मगर सुशांत की बहनें भी एक मुसीबत में फंसती नजर आ रही हैं.

Advertisement

दरअसल रिया चक्रवर्ती ने सितंबर महीने में सुशांत की बहनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी और आरोप लगाया था कि बहनों ने सुशांत को बिना किसी डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के दवाइयां दी जिसकी वजह से एक्टर को पैनिक अटैक आया था. मुंबई पुलिस ने रिया द्वारा दर्ज की गई एफआईआर की कॉपी सीबीआई को सौंपी थी. अब सुशांत की बहनों को इस बात का डर है कि सीबीआई उन्हें कभी भी गिरफ्तार कर सकती है. इसलिए उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट से गुजारिश की है कि इसकी सुनवाई जल्द से जल्द की जाए. 

सुशांत की बहनों के मुताबिक रिया ने जो एफआईआर दर्ज की है उस संदर्भ में सीबीआई उनके खिलाफ एक्शन ले सकती है और उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है. इस वजह से प्रियंका और मीतू ने बॉम्बे हाई कोर्ट में पेटिशन फाइल की है कि उनकी सुनवाई जल्द से जल्द कर दी जाए. सुशांत की दोनों बहने चाहती हैं कि इससे पहले कि रिया द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के तहत उनके खिलाफ किसी एक्शन की संभावना बने, उनकी सुनवाई कोर्ट में हो जाए. यही बात दोनों ने अपने वकील के माध्यम से जस्टिस एस एस शिंदे और जस्टिस एम एस कर्निक के सामने रखी. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

रिया ने लगाई गुहार

वैसे इस मामले में रिया चक्रवर्ती ने भी बॉम्‍बे हाईकोर्ट से गुजारिश की है कि सुशांत की बहनों ने जो एफआईआर रद्द करने की याचिका कोर्ट में दाखिल की है उसे खारिज कर दिया जाए और दोनों बहनों के खिलाफ एक्शन लिया जाए. दोनों तरफ से जोर आजमाइश जारी है. अब देखने वाली बात ये होगी कि कोर्ट की तरफ से इस मामले पर क्या फैसला लिया जाता है. बता दें कि करीब एक महीना जेल में रहने के बाद 7 अक्टूबर को रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी.

 

Advertisement
Advertisement