scorecardresearch
 

Star Vs Food: अपने नए शो में खाना बनाती नजर आएंगी करीना कपूर खान, टीजर आउट

दूसरी बार मां बनने के बाद भी इस फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस ने केवल शॉर्ट टर्म के लिए मैटरनिटी लीव ली और फिर काम पर वापस आ गईं. एक्ट्रेस यूं तो छोटे-मोटो एड शूट्स कर रही रही हैं. अब वे एक नए कुकिंग शो में नजर आएंगी. इसकी एक झलक एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए भी दे दी है.

Advertisement
X
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान सबसे बिजी बॉलीवुड एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्हें इंडस्ट्री में स्टीरियोटाइप्स तोड़ने के लिए जाना जाता है. अपनी पहली प्रेग्नेंसी की तरह ही दूसरे प्रेग्नेंसी फेज में भी करीना कपूर खान ने अपने काम के साथ कोई कम्प्रोमाइज नहीं किया. उन्होंने आमिर खान संग लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग की. वहीं दूसरी बार मां बनने के बाद भी इस फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस ने केवल शॉर्ट टर्म के लिए मैटरनिटी लीव ली और फिर काम पर वापस आ गईं. एक्ट्रेस यूं तो छोटे-मोटो एड शूट्स कर रही रही हैं. अब वे एक नए कुकिंग शो में नजर आएंगी. इसकी एक झलक एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए भी दे दी है. 

Advertisement

करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर अपने नए कुकिंग शो स्टार वर्सेस फूड से एक टीजर क्लिप शेयर की है जिसमें वे कुकिंग में हाथ आजमाती नजर आ रही हैं. उनके अलावा मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर भी नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने इसी के साथ कैप्शन में लिखा- हर उस शख्स को जिसे कपूर खानदान के बारे में पता होगा उसे ये भी पता होगा कि हमें खाने से कितना लगाव है. मैं स्टार वर्सेज फूड के जरिए इसकी झलक आप लोगों तक पहुंचाने को लेकर काफी उत्साहित महसूस कर रही हूं. ये माउथवाटरिंग पिज्जा बनाकर मैं सबसे पहली बाइट खाने को लेकर बहुत उत्साहित थी. शेफ सरिता परेरा सब्र रखने के लिए आपका शुक्रिया. आप शानदार थीं. 15 अप्रैल को डिस्कवरी प्लस पर देखना ना भूलें #StarVsFood. मैं खुद भी ये देखने के लिए एक्साइटेड हूं कि अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा और करण जौहर ने क्या पकाया.

Advertisement

 

अर्जुन-मलाइका ने लिया खाना पकाने का मजा

वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे करीना, मलाइका, करण जौहर, अर्जुन और प्रतीक गांधी कुक की मदद से कुछ स्वादिष्ट बनाने की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो देख कर तो लग रहा है कि जिस तरह स्टार्स खाना पकाना एंजॉय कर रहे हैं उसी तरह दर्शक भी स्टार्स को खाना पकाते हुए देखना एंजॉय करेंगे. वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान संग करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज का इंतजार फैन्स बेसब्री से कर रहे हैं. क्रिसमस के खास मौके पर इसकी रिलीज डेट भी फिक्स कर दी गई है. अब देखने वाली बात होगी कि इसकी रिलीज डेट पर कोरोना का असर पड़ता है या फिल्म तय वक्त पर रिलीज की जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement