बालाजी टेलीफिल्मस के सुपरहिट सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में दमदार किरदार निभा चुके मृदुल दास जल्द ही ZEE5 की फिल्म State of Siege: Temple Attack में नजर आने वाले हैं. बता दें कि मृदुल इस फिल्म में मुख्य पाकिस्तानी आतंकी का किरदार निभा रहे हैं.
ZEE5 की वेब सीरीज State of Siege: 26/11 की शानदार सफलता के बाद 9 जुलाई को फिल्म State of Siege: Temple Attack भी रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में अक्षय खन्ना, अभिमन्यु सिंह और गौतम रोडे के अलावा मृदुल दास की भी अहम भूमिका है. इस फिल्म के जरिए जहां अक्षय खन्ना अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं तो वहीं बतौर विलेन मृदुल दास की ये पहली फिल्म है.
आजतक से बात करते हुए मृदुल दास ने ना सिर्फ अपने आतंकी किरदार के बारे में बात की बल्कि फिल्म से जुड़ी कई और दिलचस्प बातें भी हमसे शेयर की.
फिल्म में है मृदुल का आतंकी किरदार
मृदुल दास कहते हैं, ‘अगर सीरियल ‘कसौटी जिदंगी की’ बंद नहीं हुआ तो शायद मैं आज भी वही सीरियल कर रहा होता और अपने जीवन के सबसे अच्छे किरदारों में से एक इस आतंकी फारुख वाले किरदार को कभी नहीं कर पाता, इसलिए लाइफ में कई बार कुछ चीजें हमें बुरी जरुर लगती हैं लेकिन उसके पीछे आपका ही कोई बड़ा फायदा छिपा होता है जिसका पता हमें बाद में चलता है.’
कपूर एंड सन्स: फिल्म में आलिया की कास्टिंग नहीं चाहते थे करण जौहर, ये थी वजह
15 साल की उम्र में शुरू किया करियर, आज भी सिंगल हैं ये 48 वर्षीय कोरियोग्राफर
फिल्म में अपने आतंकी किरदार के बारे में बात करते हुए मृदुल कहते हैं, ‘इस फिल्म में 4 आतंकी हैं जो मंदिर पर हमला करते हैं और उन चारों में से सबसे मुख्य आतंकी वाला किरदार मेरा ही है. मैं फारुख नाम के पाकिस्तानी आतंकी का किरदार निभा रहा हूं, जो पढ़ने में एक अच्छा स्टूडेंस था लेकिन उसका ब्रेन वॉश कर दिया जाता है और उसे जिहाद की राह पर चला दिया जाता है, तो फारुख को मौत से डर नहीं लगता है, उसे खून खराबा पसंद है और उसे अपने दुश्मन को तड़पाने में बड़ा मजा आता है, जब आप फिल्म देखोगे तो आपको मेरे कैरेक्टर से वाकई नफरत हो जाएगी.’
मृदुल दास कहते हैं, ‘जैसा कि आप जानते हैं कि वेब सीरीज State of Siege: 26/11 कितनी जबरदस्त हिट रही थी तो उसी वजह से हम पर ये जिम्मेदारी है कि State of Siege: Temple Attack को भी दर्शकों का उतना ही प्यार मिले, इसलिए हमने इस बार वेब सीरीज बनाने की बजाए फिल्म बनाई है ताकि हम कम समय में दर्शकों को अच्छे से अच्छा कंटेंट दिखा सकें और दर्शकों की उम्मीदों पर वापस खरा उतर सकें.’