सिंगर स्टैबिन बेन और एक्ट्रेस नूपुर सेनन ने न्यू ईयर ईवनिंग की एक फोटो पोस्ट की थी, जिसके बाद दोनों के रिलेशनशिप की चर्चाएं होने लगीं. सोशल मीडिया पर कई लोगों का कहना यह भी है कि दोनों ने अपने तरीके से फोटो के जरिए हिंट देते हुए रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया है. वहीं, सिंगर स्टैबिन बेन का कहना है कि दोनों ने कोई रिलेशनशिप ऑफिशियल नहीं किया है. पोस्ट में कहीं भी ये नहीं लिखा है कि वे दोनों डेट कर रहे हैं.
स्टैबिन ने कही यह बात
पोस्ट के पीछे की सच्चाई बताते हुए स्टैबिन बेन ने कहा कि हम दोनों ही साथ में अपने फैन्स को शुक्रिया अदा करना चाहते थे कि साल 2021 में उन्होंने हमें और हमारे काम को इतना प्यार दिया. हालांकि, नूपुर सेनन, स्टैबिन बेन के लिए काफी स्पेशल हैं, इस बात को सिंगर ने कबूल किया है. दोनों में से कोई भी इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर किसी भी तरह की बात नहीं करना चाहते हैं.
स्टैबिन ने कहा, "हम इस समय उस फेज में नहीं हैं, जहां हम लोगों को अपने रिलेशनशिप के बारे में बातें बनाने दें. हम चाहते हैं कि इस समय लोग केवल हमारे काम को लेकर बात करें. आने वाले तीन साल हम चाहते हैं कि लोग हमें केवल बतौर आर्टिस्ट ही जानें और इसी के बारे में बात करें. हम अपने करियर में कितना अच्छा कर रहे हैं, इसके बारे में वे हमें बताएं. जब ये चीजें कत्म हो जाएंगी तो हम अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करने को तैयार होंगे. लेकिन अभी नहीं."
कृति सेनन की बहन नूपुर डेब्यू के लिए तैयार, इस एक्टर के साथ आएंगी नजर
नूपुर सेनन, अक्षय कुमार के साथ 'फिलहाल' गाने में नजर आई थीं. यहां से इन्होंने सुर्खियां बटोरनी शुरू की थीं. नूपुर सेनन की परफॉर्मेंस को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इसके बाद इस गाने का दूसरा वर्जन भी आया, जिसका नाम 'फिलहाल 2' था. आने वाले समय में नूपुर सेनन के पास काफी काम है. वह जल्द ही कुछ नए प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनती नजर आएंगी.