राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'स्त्री 2' का जबरदस्त बज ऑडियंस के बीच बना हुआ है. दोनों की जोड़ी स्वतंत्रता दिवस पर सिनेमाघरों में छा जाने के लिए तैयार है. इस बीच फिल्म का पहला गाना भी रिलीज हो गया है. 2018 में आई फिल्म 'स्त्री' में नोरा फतेही को अपनी 'कमरिया' मटकाते देखा गया था. अब 'स्त्री 2' में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपने हुस्न का जलवा बिखरने को तैयार हैं. उनके गाने का नाम 'आज की रात' है.
रिलीज हुआ स्त्री 2 का गाना
गाने की शुरुआत में तमन्ना कहती हैं कि आज तक शमा पर परवाना मरता था, लेकिन अब परवाने पर शमा मरने को तैयार है. इसके बाद पंकज त्रिपाठी, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी के किरदारों को मुंह खोले एक्ट्रेस को देखते हुए दिखाया जाता है. तमन्ना अपने डांस और लटकों-झटकों से सभी के दिलों पर वार कर रही हैं. उनकी अदाएं काफी कातिलाना हैं.
हालांकि इस गाने वो दम नहीं है, जिसकी उम्मीद ज्यादातर आइटम नंबर से की जाती है. गाने के बोल भले ही दमदार हैं, लेकिन इसका म्यूजिक खास नहीं है. इसके अलावा सिंगर मधुबंती बागची की आवाज में भी कोई खास दम नहीं है. गाना सुनते हुए आपको आइटम सॉन्ग कम और कव्वाली ज्यादा लगता है, जिसपर ढिक-चिक-ढिक-चिक म्यूजिक लगा दिया गया है. इस गाने को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है, जो इससे कई बेहतर गाने पहले लिख चुके हैं. कुल-मिलाकर ये गाना काफी बोरिंग है.
फिल्म 'स्त्री 2' का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है और इसके चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. फिल्म के साथ श्रद्धा कपूर एक बार फिर अपने भूतिया अवतार में वापसी कर रही हैं. उनके साथ राजकुमार राव फिर से भोले-भाले विक्की बने नजर आएंगे. फिल्म की कहानी इस बार स्त्री के बजाए सिर काटे भूत के इर्द-गिर्द घूमेगी, जो चंदेरी में आंतक मचाता नजर आएगा. विक्की और उसके दोस्त, स्त्री के साथ मिलकर इस भूत को भगाने की कोशिश करने वाले हैं.
ट्रेलर से साफ था कि 'स्त्री 2' को देखने में दर्शकों को दोगुना मजा आने वाला है. फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के साथ अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी, सुनीता राजवार और अभिषेक बनर्जी जैसे सितारे अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. डायरेक्टर अमर कौशिक के निर्देशन और दिनेश विजान के प्रोडक्शन बैनर तले बनी 'स्त्री 2', 15 अगस्त 2024 को रिलीज हो रही है. इसका क्लैश जॉन अब्राहम की फिल्म 'वेदा' और अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' के साथ होगा.