
श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और उनकी गैंग जनता को अपने साथ एक नए भूतिया एडवेंचर पर ले जाने के लिए तैयार हैं. ‘स्त्री 2’ की रिलीज डेट पास आने के साथ साथ इस फिल्म के लिए माहौल भी जोरदार बनता जा रहा है. पहले टीजर, फिर ट्रेलर और उसके बाद बैक टू बैक, एक से बढ़कर एक जोरदार गाने. फिल्ममेकर दिनेश विजन का हॉरर यूनिवर्स ‘स्त्री 2’ से, अपनी सबसे कामयाब फिल्म बनने की उम्मीद लगाए बैठा है.
2018 में ‘स्त्री’ के साथ शुरू हुआ ये हॉरर यूनिवर्स बहुत तेजी से फैन्स के फेवरेट बना है. पहली फिल्म के बाद वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर ‘भेड़िया’ (2022), उस दौर में कामयाबी लेकर आई जब कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही थीं. और इस साल आई अभय वर्मा, शरवरी वाघ स्टारर ‘मुंज्या’ ने तो कमाल ही कर दिया.
बिना चर्चित स्टारकास्ट या बड़े प्रमोशन के रिलीज हुई ‘मुंज्या’ ने 100 करोड़ का बिजनेस कर डाला, जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी. इस बड़ी कामयाबी को ‘स्त्री 2’ एक बिल्कुल नए लेवल पर ले जाने के लिए तैयार है. लेकिन क्या आपको याद है हॉरर यूनिवर्स में ‘स्त्री' की एक बहन भी थी?
इस भूतिया यूनिवर्स में 'स्त्री' की 'ज्यादा क्रेजी बहन' की कहानी भी लिखी गई थी. ये फिल्म बनी भी और फ्लॉप हो गई. फ्लॉप होने के बाद ऐसा लगता है की मेकर्स ने इस फिल्म को 'हॉरर यूनिवर्स' से बाहर कर दिया है, क्योंकि 'स्त्री 2' के साथ जहां 'स्त्री','भेड़िया' और 'मुंज्या' जैसी सारी कहानियों का जिक्र है, वहीं इस यूनिवर्स की दूसरी भूतनी का नाम गायब है.
क्या आपको याद है 'स्त्री' की बहन?
कोविड लॉकडाउन के बाद जब थिएटर्स पूरी कैपेसिटी पर नहीं चल रहे थे, तब जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की एक हॉरर कॉमेडी फिल्म रिलीज हुई थी. इसका नाम था 'रूही'. डायरेक्टर हार्दिक मेहता की इस फिल्म को भी डायरेक्टर दिनेश विजन की कंपनी मैडॉक फिल्म्स ने ही प्रोड्यूस किया था.
फिल्म की कहानी में एक नई चुड़ैल आई, जिसका नाम था 'मुड़िया-पैरी' यानी जिसके पैर मुड़े हुए हैं. ये चुड़ैल उन लड़कियों के शरीर में घुस जाती थी जिनकी शादी होने वाली होती है.
'रूही' में एक टॉपिक 'पकड़ाई शादी' का था, जिसमें लड़की को किडनैप करके, उसकी मर्जी के खिलाफ उसकी शादी करवा दी जाती थी. कहानी में जाह्नवी का किरदार, रूही भी एक ऐसी ही लड़की है और शादी से पहले मुड़िया-पैरी उसके शरीर में घुस जाती है. कहानी में दिखाया गया कि अगर पूर्णिमा की रात तक, जिस लड़की के शरीर में चुड़ैल है, उसकी शादी नहीं हुई तो मुड़िया-पैरी उसी से शादी कर लेती है.
हॉरर यूनिवर्स का ही हिस्सा थी 'रूही'
मैडॉक फिल्म्स हॉरर यूनिवर्स के विकीपीडिया पेज, और दिनेश विजन के इस यूनिवर्स की बहुत सारी खबरों में अब आपको 4 ही फिल्मों के नाम मिलेंगे- स्त्री, भेड़िया, मुंज्या और स्त्री 2. जबकि आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर 'वैम्पायरस ऑफ विजयनगर' इस यूनिवर्स की आने वाली फिल्म है. मगर लिस्ट में 'रूही' का नाम अब गायब मिलता है.
जबकि फिल्म की रिलीज के वक्त इंटरव्यूज में दिनेश विजन ने खुद ही कहा था की जाह्नवी कपूर की फिल्म उनके हॉरर यूनिवर्स का हिस्सा है. उन्होंने पहली बार हॉरर यूनिवर्स बनाने की प्लानिंग कन्फर्म करते हुए पिंकविला से कहा था, 'ये यूनिवर्स सारी कहानियों को साथ लाने वाला है. रूही की राइटिंग 'स्त्री' के बहुत पहले शुरू हुई थी. और अगर आप मुझसे पूछेंगे तो... रूही, स्त्री की ज्यादा क्रेजी बहन है. दोनों में यही समानता है, लेकिन इस फिल्म में कहीं ज्यादा बारीकियां हैं. 'रूही' पर यूनिवर्स का प्रेशर नहीं है क्योंकि आईडिया ये है कि हर फिल्म अपने आप में कामयाब हो और फिर इन्हें आगे जोड़ा जाए. मेरी सभी हॉरर कॉमेडी फ़िल्में आगे के स्टेज पर एक दूसरे से जुड़ने लगेंगी और इनमें फिर बड़ी चीजें होंगी.'
राजकुमार राव 'रूही' से पहले 'स्त्री' में भी लीड रोल कर चुके थे और दोनों फिल्मों में उनके किरदारों के नाम अलग थे. इस बारे में मिड डे को दिए इंटरव्यू में राजकुमार ने बताया था कि दिनेश विजन का प्लान ये है कि जब आगे चलकर उनकी कहानियां मिलें, तो वो कई फिल्मों में डबल रोल में नजर आएं.
क्यों अकेली रह गई 'रूही'?
'रूही' को क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिक्स रिस्पॉन्स मिला लेकिन जाह्नवी और राजकुमार के काम को पसंद किया गया. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म करीब 22 करोड़ रुपये ही कमा सकी और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई. दिनेश विजन ने अपने इंटरव्यू में कहा भी था कि वो चाहते हैं सभी कहानियां पहले अपने दम पर कामयाब हों और तब उन्हें यूनिवर्स में आगे बन रही फिल्मों में जोड़ा जाए. शायद इसी वजह से नाकामयाब फिल्म 'रूही' को हॉरर यूनिवर्स से बाहर कर दिया गया.
हालांकि, यहां सवाल ये उठता है कि 'भेड़िया' और 'मुंज्या' की स्क्रिप्ट में तो पहले से ही 'स्त्री' के कनेक्शन जोड़ दिए गए थे. जबकि मेकर्स को यकीनन ये बात पहले से नहीं पता हो सकती कि वरुण धवन की 'भेड़िया' 100 करोड़ से बहुत पीछे छूट जाएगी और बिना बड़े नामों वाली 'मुंज्या' ये आंकड़ा पार कर जाएगी. फिर भी दोनों नई कहानियों को तो यूनिवर्स में जोड़ा ही गया. तो फिर सिर्फ 'रूही' को ही क्यों इस भूतिया पार्टी से बाहर कर दिया गया?
क्या मेकर्स आगे चलकर 'रूही' के तार यूनिवर्स में जोड़ सकते हैं? क्या राजकुमार राव के डबल रोल वाला प्लान अभी भी डेवलप हो सकता है? ये तो दिनेश विजन ही बता सकते हैं, या फिर शायद 'स्त्री 2'!