scorecardresearch
 

स्त्री 2 में बदले गए नेहा कक्कड़ पर लिखे जोक्स, डायरेक्टर बोले- बुरा लग सकता था...

अमर कौशिक ने बताया कि सेंसर बोर्ड (CBFC) से उन्हें कहा गया कि फिल्म में कुछ ऐसे जोक्स हैं जिनसे कुछ लोग बुरा मान सकते हैं. फिल्म में एक सीन है जहां जोक में नेहा क्क्कड़ का नाम आता है. इसे बदलकर स्नेहा कक्कड़ किया गया. हमने उन्हें बदल दिया बावजूद इसके लोगों को वो ओरिजिनल पार्ट समझ में आ गया.

Advertisement
X
नेहा कक्कड़, स्त्री 2 में श्रद्धा कपूर
नेहा कक्कड़, स्त्री 2 में श्रद्धा कपूर

स्त्री 2 पर भी सेंसर बोर्ड की कैंची चल चुकी है. इसके कई सीन्स और डायलॉग्स में कांट छांट की गई है. हालांकि मेकर्स इसके लिए पहले से ही तैयार थे. इसका खुलासा खुद डायरेक्टर अमर कौशिक ने किया. उन्होंने बताया कि कॉमेडी जॉनर ही ऐसा होता है कि जो आपको ह्यूमर लग रहा है, उसी बात में किसी की भावनाएं आहत हो सकती हैं. इसी वजह से उन्होंने रिप्लेसमेंट की पूरी तैयारी पहले से ही कर ली थी. 

Advertisement

नेहा कक्कड़ का किया स्नेहा

अमर कौशिक ने बताया कि सेंसर बोर्ड (CBFC) से उन्हें कहा गया कि फिल्म में कुछ ऐसे जोक्स हैं जिनसे कुछ लोग बुरा मान सकते हैं. फिल्म में एक सीन है जहां जोक में नेहा क्क्कड़ का नाम आता है. इसे बदलकर स्नेहा कक्कड़ किया गया. हमने उन्हें बदल दिया बावजूद इसके लोगों को वो ओरिजिनल पार्ट समझ में आ गया.

बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में अमर बोले- सीबीएफसी के सदस्यों ने कहा कि ऐसे जोक्स से बुरा लग सकता है. हमें लगा कि उनकी बात जायज है और इसलिए हमने उनसे डायलॉग रखने की अनुमति नहीं मांगी. वैसे भी, लोगों को तो समझ में आ गया.

जब आप कॉमेडी लिखते हैं, तो आप कुछ उस तरह के चुटकुले बनाते हैं. जैसे जब आप दोस्तों के साथ बैठे होते हैं, तो आप वैसे कमेंट पास करते हैं. यहीं से मजा आता है. राइटर नीरेन भट्ट और मेरा इरादा यही था कि जिस तरह से लोगों को अपने जीवन में हास्य मिलता है, हम भी वैसा ही करना चाहते हैं. हम गैग नहीं डालते. हमें ‘गैग’ शब्द से ही नफरत है! जब कोई कहता है ‘एक गैग डाल देते हैं’, तो मैं कहता हूं ‘नहीं चाहिए मुझे गैग’. मेरे लिए गैग उल्टी करने जैसा है.

Advertisement

सेंसर बोर्ड ने किया सहयोग

अमर ने आगे कहा- इस बार हम जिन CBFC सदस्यों से मिले, वो इंटेलिजेंट और समझदार थे. उन्होंने हमारी बात सुनी. हम कई कट्स ले सकते थे. उन्होंने हमसे कहा, ‘हां, इस डायलॉग में समस्या है, लेकिन अगर हम इसे काटते हैं, तो ये कहानी पर असर डालेगा और हम जानते हैं कि आपने इसे किसी वजह से ही जोड़ा है. इसलिए, हम इसे सेंसर नहीं करेंगे.’ मैं हैरान था. हम तैयार थे कि बहुत सारे डायलॉग्स काटे जाएंगे.

बता दें, स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं. फिल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी अपने पुराने अंदाज में मस्ती करते दिखते हैं. वहीं वरुण धवन, अक्षय कुमार, तमन्ना भाटिया के कई कैमियोज भी शामिल हैं. फिल्म ने अब तक भारत में 289 करोड़ तक का बिजनेस कर लिया है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement