scorecardresearch
 

वैम्पायर पर हो सकती है स्त्री की अगली फिल्म, पोस्ट क्रेडिट सीन में मिला बड़ा हिंट

'स्त्री 2' में मजेदार जोक्स, डरावना हॉरर और सस्पेंस भरा हुआ है. तो वहीं इसके पोस्ट क्रेडिट सीन्स में भी आने वाली फिल्मों के बड़े हिंट मेकर्स ने दे दिए हैं. फिल्म 'स्त्री 2' से जुड़े मेजर स्पॉइलर इस आर्टिकल में हैं. उसका सामना करते हुए जानिए आगे हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में क्या होने वाला है.

Advertisement
X
श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर

6 साल के लंबे इंतजार के बाद श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' रिलीज हो गई है. इस फिल्म में राजकुमार एक बार फिर विक्की के किरदार में दिख रहे हैं तो वहीं श्रद्धा मिस्ट्री गर्ल बनी हैं. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई 'स्त्री 2' को दर्शकों से बढ़िया रिव्यू मिल रहे हैं.

Advertisement

मूवी में मजेदार जोक्स, डरावना हॉरर और सस्पेंस भरा हुआ है. साथ ही दिनेश विजान की पिछली हॉरर-कॉमेडी फिल्मों को लेकर अलग-अलग पंच 'स्त्री 2' में मारे गए हैं. तो वहीं इसके पोस्ट क्रेडिट सीन्स में भी आने वाली फिल्मों के बड़े हिंट मेकर्स ने दे दिए हैं. आपके आगे पढ़ने से पहले बता दें कि फिल्म 'स्त्री 2' से जुड़े मेजर स्पॉइलर इस आर्टिकल में हैं.

स्त्री 2 में मिला नई फिल्म का हिंट

कुछ वक्त पहले बताया गया था कि फिल्म 'स्त्री 2' में वरुण धवन कैमियो करने वाले हैं. इससे पहले आई फिल्म 'भेड़िया' में वरुण ने वेयरवुल्फ भास्कर शर्मा का रोल निभाया था. इसी रूप में वरुण को 'स्त्री 2' में देखा गया. साथ ही रिपोर्ट्स आई थीं कि हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स को बढ़ाने का प्लान मेकर्स बना रहे हैं. अब इस यूनिवर्स में वैम्पायर की एंट्री भी होने वाली है. कहा गया था कि नई फिल्म का वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर होगा और इसमें आयुष्मान खुराना लीड रोल निभाते देखेंगे. 

Advertisement

अब 'स्त्री 2' के पोस्ट क्रेडिट सीन में इस रिपोर्ट को कहीं न कहीं कन्फर्म कर दिया गया है. पोस्ट क्रेडिट सीन में वरुण धवन का किरदार भास्कर शर्मा, अभिषेक बनर्जी के किरदार जना से चंदेरी में सरकटे का सामना करने के बाद दिल्ली वापस लौटने को लेकर बात कर रहा है. भास्कर, जना से कहता है कि वो दिल्ली वापस नहीं जाना चाहता, क्योंकि अब एक आदमी घूम रहा है जो गर्दन की नस से इंसान का खून चूस लेता है.

वरुण धवन की इसी बात को मैडॉक सुपरनेचुरल यूनिवर्स में वैम्पायर की एंट्री का हिंट माना जा रहा है. 'मुंज्या' और 'भेड़िया' यूनिवर्स को भी मेकर्स अपनी तरह से बढ़ा रहे हैं. वरुण को 'स्त्री 2' में देखने के बाद दर्शकों और फ्रेंचाइजी के फैंस का दिल खुश हो गया है. 'स्त्री 2' में पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना ने भी काम किया है. डायरेक्टर अमर कौशिक की ये फिल्म सिनेमाघरों में धूम मचा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement