scorecardresearch
 

'स्त्री 2' के टीजर में बस कुछ दिन, मगर इंटरनेट पर नहीं होगा रिलीज, मेकर्स की रखी ये शर्त पूरी कर पाएंगे आप?

गुड न्यूज ये है कि 'स्त्री 2' का टीजर रिलीज होने जा रहा है और इसकी रिलीज में सिर्फ इतने दिन बाकी हैं कि गिनने में एक हाथ की सारी उंगलियां भी नहीं खर्च होंगी! मेकर्स 'स्त्री 2' का टीजर तो ला रहे हैं, मगर उन्होंने फिल्म के लिए एक्साइटेड जनता के लिए एक कंडीशन रख दी है.

Advertisement
X
'स्त्री 2' टीजर रिलीज डेट
'स्त्री 2' टीजर रिलीज डेट

फिल्ममेकर दिनेश विजन के हॉरर यूनिवर्स से निकली सबसे कामयाब हॉरर कॉमेडी 'स्त्री' के सीक्वल का इंतजार तो जनता बेसब्री से कर ही रही है. मगर फिल्म की पहली झलक देखने के लिए भी जनता टकटकी लगाए बैठी है. 

Advertisement

अब गुड न्यूज ये है कि 'स्त्री 2' का टीजर रिलीज होने जा रहा है और इसकी रिलीज में सिर्फ इतने दिन बाकी हैं कि गिनने में एक हाथ की सारी उंगलियां भी नहीं खर्च होंगी! मगर नई कहानी लेकर फिर से लौट रही 'स्त्री' की कमबैक स्टोरी में एक बड़ा ट्विस्ट भी है. मेकर्स 'स्त्री 2' का टीजर तो ला रहे हैं, मगर उन्होंने फिल्म के लिए एक्साइटेड जनता के लिए एक कंडीशन रख दी है.

'स्त्री 2' के टीजर का ट्विस्ट
हॉरर यूनिवर्स के मेकर्स में अनाउंस कर दिया है कि 'स्त्री 2' का टीजर शुक्रवार, 14 जून को आएगा. लेकिन आप इसे कैसे देख सकते हैं, इसमें एक बड़ा ट्विस्ट है. ये टीजर हॉरर यूनिवर्स की लेटेस्ट रिलीज 'मुंज्या' के शोज के साथ, केवल थिएटर्स में दिखाया जाएगा. मतलब, अभी ये ट्रेलर थिएटर्स के अलावा किसी और प्लेटफॉर्म पर नहीं शेयर किया जाएगा. 

Advertisement

पिछले शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज हुई 'मुंज्या', इस शुक्रवार से अपने दूसरे हफ्ते में होगी और इसी दिन कार्तिक आर्यन की नई फिल्म 'चंदू चैंपियन' भी थिएटर्स में रिलीज हो रही है. 'बजरंगी भाईजान' और 'एक था टाइगर' बनाने वाले डायरेक्टर कबीर खान के साथ कार्तिक की ये फिल्म, एक बड़ी रिलीज है. और इसके आने के बाद थिएटर्स में दमदार कमाई कर रही 'मुंज्या' पर काफी असर पड़ेगा. 

लेकिन हॉरर यूनिवर्स के मेकर्स ने अपनी आने वाली फिल्म 'स्त्री 2' के टीजर का लालच देकर, लोगों को दूसरे हफ्ते भी 'मुंज्या' के लिए थिएटर्स आने का एक मोटिवेशन दिया है. अब देखना ये है कि 'स्त्री 2' के टीजर का ये लालच, ऑडियंस पर असर दिखाता है या नहीं.

हिट होने वाली है 'मुंज्या' 
'स्त्री', 'रूही' और 'भेड़िया' के बाद हॉरर यूनिवर्स के लेटेस्ट प्रेत की एंट्री 'मुंज्या' से हुई है. शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले वीकेंड में ही बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन जुटा लिया था. 

30 करोड़ के बजट में तैयार बताई जा रही 'मुंज्या' ने मंडे टेस्ट भी दमदार कमाई के साथ पास कर लिया है. रिलीज के दिन 4.21 करोड़ कमाने वाली इस फिल्म ने, सोमवार को भी पकड़ बनाए रखी और 4.11 करोड़ का कलेक्शन किया. पहले दिन के मुकाबले चौथे दिन की कमाई भी लगभग उसी लेवल पर बनी रही. अब 4 दिन में फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन 24 करोड़ से ज्यादा हो चुका है.

Advertisement

ये बताता है कि 'मुंज्या' ने ऑडियंस को इम्प्रेस कर दिया है और ये 'चंदू चैंपियन' के आने तक बड़े आराम से 30 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी. 'स्त्री 2' की बात करें तो श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अभिषेक बैनर्जी और पंकज त्रिपाठी फिर से सीक्वल में साथ नजर आएंगे. फिल्म की रिलीज डेट 30 अगस्त रखी गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement