scorecardresearch
 

Stree 2 teaser: वापस आ गई है स्त्री, चंदेरी में होगा भूतिया आतंक, 15 अगस्त होगी र‍िलीज

फाइनली 'स्त्री 2' का टीजर आ गया है और इसे देखकर लोगों को चंदेरी की वो कहानी फिर से याद आ जाएगी, जिसमें राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बैनर्जी और पंकज त्रिपाठी ने माहौल बना दिया था. पहले ये टीजर सिर्फ थिएटर्स में दिखाया गया था, अब इंटरनेट पर भी रिलीज कर दिया गया है.

Advertisement
X
'स्त्री 2' के टीजर में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी
'स्त्री 2' के टीजर में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी

2018 की सरप्राइज हिट 'स्त्री' के सीक्वल का इंतजार जनता को पिछले कई साल से है. मेकर्स ने जब बताया कि ये फिल्म इस साल रिलीज होने वाली है तो ऑडियंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई. मेकर्स ने 'स्त्री 2' का टीजर, हॉरर यूनिवर्स की लेटेस्ट फिल्म 'मुंज्या' के साथ थिएटर्स में तो दिखाया, लेकिन अभी तक इसे इंटरनेट पर शेयर नहीं किया गया था. 

Advertisement

अब फाइनली 'स्त्री 2' का टीजर आ गया है और इसे देखकर लोगों को चंदेरी की वो कहानी फिर से याद आ जाएगी, जिसमें राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बैनर्जी और पंकज त्रिपाठी ने माहौल बना दिया था. 

खौफ की एजेंट बनकर लौट रही है स्त्री 
'स्त्री' के अंत में दिखाया गया था कि श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव के साथ चंदेरी की भूतनी, स्त्री को भगा देती हैं और चल देती हैं. मगर उस भूतनी की चुटिया, जिसमें उसकी शक्तियां हैं, वो श्रद्धा के ही पास नजर आती है. मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'इस बार चंदेरी में आजादी के दिन होगा आतंक'.

'स्त्री 2' का टीजर श्रद्धा के ही आने से शुरू होता है. घरों के आगे बचाव के लिए लिखे 'ओ स्त्री कल आना' को एक हाथ काले पेंट से क्रॉस कर रहा है और चंदेरी में भूतिया आतंक लौट आया है. 

Advertisement

'स्त्री 2' के टीजर में तमन्ना भाटिया भी एक गाने में नजर आ रही हैं और वो भी स्त्री के खौफ से डरी नजर आती हैं. टीजर देखकर लग रहा है कि इस बार कहानी में कॉमेडी से ज्यादा खौफ होने वाला है. हालांकि, पहली फिल्म की कास्ट से लगभग सभी मुख्य किरदार, 'स्त्री 2' के टीजर में भी दिख रहे हैं. शायद मेकर्स ने कॉमेडी वाले सीन्स ट्रेलर में ज्यादा रखने का प्लान बनाया हो. 

स्त्री के साथ आएंगे और भी खौफनाक किरदार
टीजर में अभिषेक बैनर्जी का किरदार, जना एक बार फिर नजर आ रहा है. ये किरदार हॉरर यूनिवर्स की फिल्म 'भेड़िया' में भी नजर आ चुका है. वो भेड़िये में बदल जाने वाले, भास्कर का भी दोस्त है. 

हॉरर यूनिवर्स की लेटेस्ट पेशकश 'मुंज्या' में नजर आए भूत का भी कनेक्शन स्त्री से दिखाया गया है. फिल्म के अंत में एक छोटा सा सीन था जो बता रहा था कि मुंज्या और स्त्री का भी कनेक्शन हो सकता है. 

अब ये देखना दिलचस्प होने वाला है कि हॉरर यूनिवर्स की ये सारी खौफनाक शक्तियां एकसाथ आने से क्या माहौल जमेगा. 'स्त्री 2' 15 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement