scorecardresearch
 

Stree 2 vs Vedaa vs Khel Khel Mein Box Office Predictions: श्रद्धा ने डराया, अक्षय ने हंसाया, जॉन का एक्शन, लेकिन कौन होगा बॉक्स ऑफ‍िस का सिकंदर?

'स्त्री 2', 'वेदा' और 'खेल खेल में', 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. तीनों फिल्मों के स्टार्स और मेकर्स को इनसे उम्मीद है. अलग-अलग फ्लेवर और ऑडियंस वाली इन फिल्मों की कमाई पर सवाल बना हुआ है.

Advertisement
X
जॉन अब्राहम, श्रद्धा कपूर, अक्षय कुमार
जॉन अब्राहम, श्रद्धा कपूर, अक्षय कुमार

इस साल का सबसे बड़ा क्लैश हो चुका है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी अपनी फिल्म 'स्त्री 2' के साथ बड़े पर्दे पर दस्तक दे दी है. उनके रास्ते का रोड़ा बनकर खड़े हैं अक्षय कुमार, जिनकी मल्टी स्टारर फिल्म 'खेल खेल में' की टक्कर 'स्त्री 2' से हुई है. तो वहीं जॉन अब्राहम भी 'वेदा' के साथ दोनों फिल्मों से टकराए हैं. ऐसे में सभी के मन में सवाल है कि पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई का रिकॉर्ड आखिर कौन बनाएगा.

Advertisement

'स्त्री 2', 'वेदा' और 'खेल खेल में', 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. तीनों फिल्मों के स्टार्स और मेकर्स को इनसे उम्मीद है. अलग-अलग फ्लेवर और ऑडियंस वाली इन फिल्मों की कमाई पर सवाल बना हुआ है. टक्कर में किसकी जीत होगी और कौन पीछे रह जाएगा, किसे अच्छे रिव्यू मिलेंगे, कौन-सी मूवी दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाएगी, ये देखना बाकी है. इस बीच इसके पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर भी बातचीत हो रही है.

स्त्री 2 को मिलेगी सबसे बड़ी ओपनिंग?

तीनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग कुछ दिन पहले ही शुरू हुई थी. इसके नंबर्स पर ध्यान दिया जाए तो 'स्त्री 2', 'वेदा' और 'खेल खेल में' से आगे चल रही है. मेकर्स ने अपनी फिल्मों को तगड़ी शुरुआत देने के लिए 14 अगस्त की शाम इसके पेड प्रीव्यू भी रखे. ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो मंगलवार 13 अगस्त की रात तक, श्रद्धा कपूर की इस फिल्म ने नेशनल चेन्स में 2 लाख से ज्यादा टिकटों की एडवांस बुकिंग कर ली है.

Advertisement

ये आंकड़ा 15 अगस्त की एडवांस बुकिंग का है. इसमें अगर 14 अगस्त के पेड प्रीव्यू मिलाए जाएं तो ये आंकड़ा बढ़कर 2 लाख 60 हजार से ज्यादा टिकट का हो जाएगा. सैकनिल्क के अनुसार ओवरऑल 'स्त्री 2' के लिए 3 लाख 80 हजार से ज्यादा टिकट बुक हो चुके हैं और इससे फिल्म ने 11 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन एडवांस बुकिंग में कर लिया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि 'स्त्री 2' को 40 करोड़ रुपये की ओपनिंग बॉक्स ऑफिस पर मिल सकती है. ये साल 2024 की सबसे बड़ी ओपनिंग होगी.

अक्षय-जॉन की फिल्म का क्या है हाल?

अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' और जॉन अब्राहम की 'वेदा' की बात करें तो इन दोनों के हाल एडवांस बुकिंग में बहुत खास नहीं हैं. उम्मीद की जा रही है कि इन्हें अच्छी कमाई करने को मिलेगी. धीरे-धीरे दोनों का बज भी बन रहा है. सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के अनुसार, 'खेल खेल में' के अभी तक नेशनल चेन्स में 18 हजार से ज्यादा टिकट बुक हो गए हैं. ऐसे में इसकी एडवांस बुकिंग का आंकड़ा 66 लाख रुपये हो गया है. तो वहीं 'वेदा' के हिंदी और तमिल भाषा को मिलाकर 26 हजार से ज्यादा टिकट बुक हुए हैं. इस फिल्म की एडवांस बुकिंग 65.23 लाख रुपये की हुई है. अब देखना होगा कि 15 अगस्त के दिन ये तीनों फिल्मों क्या कमाल करती हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement