बॉलीवुड इंडस्ट्री में माना जाता है कि जिसके कनेक्शन होते हैं, वे आसानी से अपने पैर जमा लेते हैं और काफी सफल हो जाते हैं. लेकिन जोहाब फारूकी के साथ ऐसा नहीं हुआ. वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश की शूटिंग कर रहे एक्टर जोहाब बॉलीवुड फिल्ममेकर सुभाष घई के रिश्तेदार हैं. वह घई के भतीजे हैं, लेकिन वे किसी की जान पहचान से नहीं, बल्कि अपने तरीके से चीजें करना चाहते हैं.
एक्टर बताते हैं कि उनकी फैमिली काफी क्लीयर है कि उन्हें अपनी कड़ी मेहनत और टैलेंट के बल पर ही इंडस्ट्री में सफलता हासिल करनी है. यहां तक कि उनके पति राजू फारूकी भी सुभाष घई की कंपनी में प्रोड्यूसर हैं. जोहाब ने बताया कि उनका बचपन भी अन्य बच्चों की तरह काफी मजेदार और कूल था. एक फिल्मी परिवार में पैदा होने के बावजूद भी परवरिश काफी सामान्य तरीके से हुई.
जोहाब ने कही यह बात
एक्टर जोहाब ने आगे बताया, ''मैंने काम के लिए सुभाषजी से संपर्क नहीं किया और अपना पहला ब्रेक खुद हासिल करने पर काम किया. उन्होंने मुझसे कहा था कि यदि कुछ भी मेरे लायक उपयुक्त होगा, वह उसे मुझे ऑफर करेंगे, लेकिन वह मुझे ऐसा किरदार नहीं देना चाहते थे, जहां पर मैं मिसफिट हो जाऊं और मेरा करियर बर्बाद हो जाए. वे हमेशा मेरे मार्गदर्शन के लिए मौजूद रहे और मैं उनकी फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूं."
जब 32 साल की दुश्मनी भूलकर सौदागर में साथ आए दिलीप कुमार-राजकुमार, देखने उमड़ी भीड़
फारूकी ने स्वीकार किया है कि वह अपने अंकल से प्रेरित हैं और यही वजह है कि उन्होंने एक्टिंग को एक पेशे के रूप में अपनाया. फारूकी ने कहा, ''सुभाषजी ने मुझे एक्टिंग में आने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने मुझसे कहा कि कभी हार मत मानो और सफलता को पाने के लिए पर्याप्त मेहनत करो. करियर न केवल सफलता पाने के बारे में है, बल्कि इसे बनाए रखने के बारे में भी है.''
एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री के बारे में कहा कि यह सिर्फ ग्लैमर के बारे में नहीं है. सफल होने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. यह ब्यूटीफुल और क्रिएटिव इंडस्ट्री है, जिससे कई लोगों के सपने जुड़े हुए हैं. जब मैंने इसका फैसला किया था, तो मेरे पिता ने मुझे सलाह दी कि मैं कभी भी प्रोड्यूसर का समय और पैसा बर्बाद न करूं.