एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने बॉलीवुड ड्रग केस को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है और फिल्मी सितारों की खामोशी पर सवाल उठाया है. फिल्म कभी हां कभी ना से डेब्यू करने वाली सुचित्रा ने उस मश्वरे के बारे में भी बोला है जो उन्हें एक सेलेब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी ने उनके कमबैक को लेकर उन्हें दिया था.
सुचित्रा ने ड्रग केस में दिग्गज सितारों की खामोशी के बारे में कहा, "बॉलीवुड व्यापक तौर पर खामोश ही रहता है जब तक मामला कुछ ऐसा ना हो कि तुम मेरी पीठ खुजाओ, और मैं तुम्हारी खुजा देती हूं." सुचित्रा ने ये भी कहा कि जब भी फिल्म इंडस्ट्री किसी मुद्दे को लेकर सामाजिक सद्भाव दिखाती है तो आमतौर पर उसके पीछे की वजह कोई एजेंडा होती है.
सुचित्रा ने सेलेब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी KWAN के बारे में अपना अनुभव भी इंडिया टुडे टीवी के साथ साझा किया. उन्होंने बताया, "मैं एक बुक एजेंट से बात कर रही थी. ये महिला एक्टिंग से संबंधित चीजें भी संभालती थी, उसने मुझसे कहा कि मैम आप एक्टिंग क्यों नहीं कर रही हैं? मैंने कहा कि मेरी बेटी अभी बहुत छोटी है, देखते हैं आगे क्या रहता है."
करण जौहर की पार्टी में जाने से मिलती हैं फिल्में
सुचित्रा ने बताया, "उस महिला ने मुझसे कहा, नहीं मैम. ये बहुत आसान है. आपको बस लाइमलाइट में वापस आने के लिए कुछ गिनी चुनी चीजें करनी हैं क्योंकि आप बहुत ज्यादा खामोश हैं. इनमें से कुछ सबसे मुख्य चीजें में करण जौहर की पार्टियों में जाना भी शामिल था." बता दें कि ड्रग्स मामले में बुधवार को KWAN के CEO ध्रुप को एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया था.
ये भी पढ़ें-