शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान 22 साल की हो गई हैं. सुहाना खान ने 22 मई को अपना 22वां बर्थडे सेलिब्रेट किया.अब उन्होंने अपने सेलिब्रेशन की इनसाइड फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करके फैंस को खास ट्रीट दी है.
बर्थडे पार्टी में छाईं सुहाना
सुहाना ने इस बार अपना बर्थडे ऊटी में अपनी अपकमिंग फिल्म आर्चीज के को-स्टार्स संग सेलिब्रेट किया और खूब मस्ती की. सुहाना के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज में खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा भी खास लुक में नजर आए. लेकिन बर्थडे गर्ल सुहाना ने अपने ग्लैमरस अंदाज से अपनी बर्थडे पार्टी को बेहद खास बना दिया.
Kangana Ranaut: 16 साल, 36 फिल्में और सिर्फ 5 हिट, कुछ ऐसा रहा है कंगना रनौत का करियर
पंचायत-2 का बनराकस...जो विलेन होने के बाद भी सीरीज की रीढ़ है
गॉर्जियस है सुहाना का लुक
सुहाना फोटोज में वन ऑफ शोल्डर ऑरेंज बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आईं. उन्होंने अपने लुक को ग्लोइंग मेकअप के साथ कंप्लीट किया. हेयर स्टाइल की बात करें तो सुहाना ने मिडिल पार्टेड हेयर को स्लीक लुक देकर बन बनाया. इस लुक में सुहाना गॉर्जियस लग रही हैं.
सुहाना के फोटोज में आप बर्थडे डोकेशन भी देख सकते हैं. कलरफुल बैलून्स, फूल और कैंडल की डेकोरेशन बेहद खास है. सुहाना खान के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों को कुछ ही मिनटों में लाखों लोग लाइक कर चुके हैं और उन्हें आगे की जिंदगी के लिए ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं.
सुहाना खान 'द आर्चीज' फिल्म से अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म से सुहाना का लुक भी सामने आ चुका है, जिसे काफी पसंद किया गया. फैंस बेकरारी से सुहाना की फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. अब देखते हैं सुहाना की पहली फिल्म को दर्शकों का कितना प्यार मिलता है.