आईपीएल 2022 (IPL 2022) में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की है. टीम ने पंजाब के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्ज की है. KKR की यह जीत, टीम और फैंस के अलावा खान परिवार में भी लंबे समय बाद खुशियों की सौगात लेकर आई है. इस खुशी की झलक स्टेडियम में मौजूद शाहरुख के बच्चों के चेहरों पर साफ देखने को मिली.
सुहाना खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर स्टेडियम से एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे, अनन्या पांडे, अबराम बेहद खुश नजर आ रहे हैं. फोटो, टीवी के लाइव ब्रॉडकास्टिंग का स्क्रीनशॉट है. स्क्रीन के नीचे KKR की 6 विकेट से जीत दिखाई दे रही है. टीम के जीतने पर सुहाना और अबराम के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान देखी जा सकती है. सुहाना, खुशी के मारे चीयर करते हुए दिखीं और अबराम स्टैंड्स की रॉड को पकड़े उछलते हुए पोजीशन में दिखाई दिए.
तेनाली राम फेम Krishna Bharadwaj करना चाहते हैं निगेटिव रोल, 'अच्छा इंसान बनकर थक गया हूं'
इस तस्वीर में सुहाना, अनन्या और अबराम नजर आ रहे हैं. जबकि बाकी की तस्वीरों में आर्यन खान भी देखे जा सकते हैं. सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें खूब वायरल हैं. शाहरुख के तीनों बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम मैच देखने स्टेडियम आए हुए थे.
शाहरुख ने आंद्रे-उमेश को दी बधाई
मैच की बात करें तो आईपीएल के आठवें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से हराया है. इस मुकाबले के हीरो आंद्रे रसेल और उमेश यादव रहे, जिन्हें शाहरुख खान ने ट्वीट कर बधाई दी है.
Justice League एक्टर Ezra Miller पर कपल का आरोप, बेडरूम में घुसे, दी जान से मारने की धमकी
टीम को सपोर्ट करती आईं नजर
केकेआर टीम की जीत से पहले भी सुहाना और अनन्या की फोटोज वायरल हुई थीं. इनमें सुहाना येलो कलर के टैंक टॉप और अनन्या सफेद कलर के टैंक टॉप में नजर आई थीं. दोनों दोस्त स्टैंड्स में बैठ अपनी टीम को चीयर कर रहे थे.