बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने मंगलवार रात एक सोशल मीडिया पोस्ट करके उन यूजर्स को करारा जवाब दिया जो उनके सांवले रंग को लेकर उन्हें ट्रोल करते रहते हैं. सुहाना ने कुछ कमेंट्स और मैसेजेज के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा कि उन्हें अपनी सांवली त्वचा पर नाज है. इसी बीच शाहरुख खान का वो पुराना किस्सा वायरल होने लगा है जब एक्टर ने खुद के फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन करने की बात को डिफेंड किया था.
बात साल 2016 की है जब द गार्डियन ने शाहरुख से उनके फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन करने को लेकर सवाल पूछा था. हालांकि एक्टर इस सवाल को बड़ी समझदारी से टाल गए. उन्होंने सीधे तौर पर इसका जवाब नहीं देते हुए कहा कि फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन करना पूरी तरह से लीगल है. इसमें कुछ भी अवैध नहीं है.
शाहरुख खान ने कहा कि वह इन क्रीमों का इस्तेमाल नहीं करते हैं और ना ही खूबसूरती को बेचने के आइडिया में विश्वास रखते हैं. मालूम हो कि अधिकतर सेलेब्स उन ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करते हैं जिनके वो विज्ञापन करते हैं.
12 साल की उम्र से मुझे बदसूरत कहा जाता है
बात करें सुहाना खान की तो उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "हाल फिलहाल में बहुत कुछ चल रहा है. और ये उन कुछ चीजों में से है जिसे ठीक किए जाने की जरूरत है."
सुहाना ने लिखा, "ये सिर्फ मेरे बारे में नहीं है, ये हर युवा लड़की या लड़के के बारे में है जो बेवजह खुद को कमतर समझते हुए बड़ा हुआ है. यहां मैं उनमें से कुछ कमेंट्स को शेयर कर रही हूं जो मेरी अपीयरेंस को लेकर किए जाते हैं. मुझे 12 साल की उम्र से ही मेरी स्किन टोन की वजह से बदसूरत कहा जाता है, पूरी तरह परिपक्व हो चुके आदमी और औरतों के द्वारा."
सुहाना ने लिखा, "दुखद बात ये है कि हम सभी भारतीय हैं जो हमें अपने आप सांवला बना देता है." उन्होंने लिखा कि अपने ही लोगों से नफरत करने का मतलब ये है कि आप दर्दनाक ढंग से असुरक्षित महसूस कर रहे हो. सुहाना ने ये भी बताया कि उनकी हाइट 5 फुट 3 इंच है और वो सांवली हैं, और उन्हें इस बात की बहुत खुशी है. बाकियों को भी होनी चाहिए.