scorecardresearch
 

ट्रोल्स से परेशान हुईं शाहरुख खान की बेटी सुहाना? डिलीट की तस्वीर

किंग खान शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिनको सुहाना ने डिलीट कर दिया है वहीं सुहाना ने अपने कमेंट सेक्शन में लिमिट बना दी है.

Advertisement
X
शाहरुख खान-सुहाना खान
शाहरुख खान-सुहाना खान

किंग खान की बेटी सुहाना खान चर्चा में बनी रहती हैं. वे अपने ग्लैमर से फैंस का दिल जीतती नजर आती हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. स्टारकिड ने हाल ही में कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें वे काफी गॉर्जियस लग रही थीं. उनकी यह फोटोज इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुई थी. 

Advertisement

इंस्टाग्राम से डिलीट की फोटोज 
तस्वीरों में सुहाना खान का लुक फैंस को काफी पसंद आया था, वहीं तस्वीर पर सुहाना लाइक्स और कमेंटस से काफी प्यार बटोर रही थीं. आपको बता दें अब सुहाना ने वो तस्वीरें अपने सोशल मीडिया से डिलीट कर दी हैं, वहीं साथ में उन्होंने अपने कमेंट सेक्शन में लिमिट बना दी है. तस्वीरों को डिलीट करने की वजह लोगों का ट्रोल करना माना जा रहा है.  

सुहाना की सारी तस्वीरें आते ही फैन पेज पर देखने को मिलती है. जो फोटोज सुहाना ने अपने इंस्टाग्राम से डिलीट की है वे उनके फैन पेज पर देखने को मिल रही है. पिक्चर में देखा जा सकता है स्टारकिड ने ब्लैक ड्रेस कैरी की हुई है. उनका लुक काफी कमाल का लग रहा है. ये तस्वीरें न्यूयोर्क के रेस्टोरेंट की हैं. अपने आउटफिट को मैच करते हुए सुहाना ने गले में चेन कैरी की हुई है, जिसमें 'ऊं' का पेंडेंट पड़ा हुआ है.  

Advertisement

मालूम हो पिछले साल सुहाना ने खुलासा किया था की उन्हें इंस्टाग्राम पर भद्दे कमेंटस का सामना करना पड़ा. सुहाना ने कुछ कमेंटस के स्क्रीनशॉट शेयर करके बताया था कि किस तरह लोग उनके रंग-रूप को लेकर कमेंटस कर रहे हैं. उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा कि वे जब 12 साल की थी, तब से उन्हें यह बताया जा रहा है कि बुरी दिखती हैं इसकी वजह है उनका रंग-रूप" सुहाना ने लिखा, "मुझे माफ़ कर देना अगर सोशल मीडिया, इंडियन मैच मेकिंग और यहां तक ​​कि आपके परिवार वाले भी आपको इस बात के लिए हामी भरने पर मजबूर करते है कि अगर आप 5" 7 और गोरे नहीं है तो आप खूबसूरत नहीं हैं. मैं यह आशा करती हूं कि आपको यह जानने में मदद मिले कि मैं 5 "3 हूं और मेरा रंग भूरा है. मैं इस बात के लिए बेहद खुश हूं और आपको भी होना चाहिए." 

 

Advertisement
Advertisement